बच्चे मन के सच्चे, हमेशा प्यारी सी मुस्कान पसंद दाधीच - JALORE NEWS
Children-always-like-to-have-a-sweet-smile. |
बच्चे मन के सच्चे, हमेशा प्यारी सी मुस्कान पसंद दाधीच - JALORE NEWS
पाली ( 29 दिसम्बर 2021 ) रिलेक्स जनरल वेलफेयर सोसाइटी व एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संस्था सुमेरपुर-शिवगंज सयुक्त तत्वावधान में द्वारा जीतुसा आर्ट गैलरी व पर्यावरण जागृति इवेंट का आयोजन गाँव गुडा बालोतान बस स्टैंड पर रखा गया,
कार्यक्रम में एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संस्था शिवगंज पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि जय प्रकाश उर्फ जीतुसा की स्मृति में गुडा बालोतान में रिलेक्स जनरल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष ओमप्रकाश दाधीच ने स्व. पुत्र जय प्रकाश दाधीच की पुण्यतिथि के उपलक्ष 3 से 7 वर्ष के बच्चों को मन पसंद 300 से ज्यादा खिलोने, मिठाई, वितरण की गई है, बच्चे मन के सच्चे है संलोगन साथ बच्चों के साथ ,आये परिजनों को 75 पौधे भी भेट कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया वही पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज जालोर,पाली, सिरोही,के गाँवो में जाकर युवा, बुजुर्ग को प्रेरित कर रहे हैं धरती का केंद्र बिन्दु वनस्पति है आओ मिलकर प्रकृति का संरक्षण करे
कार्यक्रम में स्थानीय संरपच दीपक राठौड़, समाज सेवी खीमाराम परिहार,ठाकुर हिम्मत सिंह अंगवरी, लेखराज गौड ने बच्चों को खिलोने देकर जीतुसा आर्ट गैलरी का अवलोकन किया, इसमें भारतीय खानपान संबंधी तस्वीर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप दारा सिहं का संदेश शुद्ध शाकाहारी भोजन खाकर आज तक एक भी कुश्ती नहीं हारे,
उत्साहवर्धन सामग्री का कर ग्राम वासीयों का अपील की मानव जीवन में सकारात्मक कार्यो का संकल्प लें पश्चिम सभ्यता का बहिष्कार करे भारतीय कला संस्कृति की रक्षा का संकल्प लें
इस कार्यक्रम में ठाकुर हिम्मत सिंह अंगवरी, रिलेक्स सोसाइटी अध्यक्ष ओमप्रकाश दाधीच, एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संस्था संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, हितेष कुमार जाणा, समाज सेवी नारायण सैन, शंकर लाल वाचयता, सुरेश रावल, प्रकाश कुमावत , जितेंद्र कुमार प्रजापत, रघुवीर सिह, दीपक श्री माली, धीरज कुमार सहित पर्यावरण प्रेमी व ग्राम वासी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें