जोधपुर में ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए फर्जी ID व दस्तावेज के साथ 2 गिरफ्तार - JALORE NEWS
Dummy-Candidate-Arrested-in-Jodhpur |
जोधपुर में ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए फर्जी ID व दस्तावेज के साथ 2 गिरफ्तार - JALORE NEWS
जोधपुर ( 29 दिसम्बर 2021 ) राजस्थान में जोधपुर पुलिस ने ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा (Rajasthan VDO Exam 2021) में कल एक और व्यक्ति को प्रतिभागी के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया। यह आरोपी सांकडा तहसील साचौर , जालोर जिले का रहने वाला है और भीनमाल निवासी जालोर जिले के एक प्रतिभागी के स्थान पर जोधपुर शहर में एक सेंटर पर परीक्षा दे रहा था। वही पहले ही दिन सोमवार को एक व्यक्ति को प्रतिभागी के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार गया था । दोनो मामले जालोर जिले के जोकि जोधपुर पुलिस ने खुलासा किया सेंटर पर ।
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए फर्जी आईडी व दस्तावेज के साथ (Dummy Candidate Arrested in Jodhpur) जोधपुर पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि जालोरी गेट स्थित सुमेर पुष्टिकर स्कूल से पुलिस को सूचना दी गई कि 1 परीक्षार्थी के पास फर्जी आईडी बनाई हुई है और उसने एक पुलिस का फर्जी पहचान पत्र भी तैयार किया हुआ है.जिस पर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. केंद्राधीक्षक में पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी जिसमे बताया गया कि सांचौर के सांकड़ा निवासी रुघनाथ राम विश्नोई के पास के खुद आईडी कार्ड के अलावा भीनमाल निवासी सुनील भील के प्रवेश पत्र पर अपनी फोटो लगाकर दस्तावेज तैयार किए गए. जिसके आधार पर में सुनील की जगह परीक्षा देने आया.
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा : दोस्त के स्थान पर दे रहा था परीक्षा , जालोर युवक पकड़ा गया - JALORE NEWS -- https://www.jalorenews.com/2021/12/Village-Development-Officer-Recruitment-Exam.html
तारीफ पूछताछ में उसने अपनी परीक्षा पहली पारी में दे दी, दूसरी पारी में वह सुनील की जगह परीक्षा देने आया था. पुलिस को उसके पास से एक पुलिस का फर्जी आई कार्ड (Fake ID Card in VDO Exam) भी बरामद हुआ है. रघुनाथ राम को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सुनील को भी कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया.
एक टिप्पणी भेजें