ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा : दोस्त के स्थान पर दे रहा था परीक्षा , जालोर युवक पकड़ा गया - JALORE NEWS
Village-Development-Officer-Recruitment-Exam |
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा : दोस्त के स्थान पर दे रहा था परीक्षा , जालोर युवक पकड़ा गया - JALORE NEWS
जालोर ( 27 दिसम्बर 2021 ) नहीं थम रहा प्रतियोगिता परीक्षाओं में धांधलियों का सिलसिला , पुर्व में भी कोई बार परीक्षा प्रतियोगिता में जालोर जिले के युवक पकडे़ चुकी है । एक बार फिर से शर्मनाक का हो गया जालोर जिला प्रतियोगिता परीक्षा में नकल करने में सबसे आगे सबित हो रही हैं । आज एक ओर जालोर जिले में युवक पकडें गया । ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के पहले सोमवार को परीक्षार्थी की जगह पर डमी बनकर परीक्षा देने आए व्यक्ति और परीक्षार्थी दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डमी परीक्षार्थी रीट और हाल ही में हुई सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर चुका है.
इनका कहना है ।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि प्रतापनगर थाना क्षेत्र के हुडको क्वार्टर के पास स्थित जमना देवी स्कूल में सांचौर के चितलवाना निवासी कृष्ण कुमार पुत्र धूड़ाराम विश्नोई का परीक्षा केंद्र था लेकिन उसकी जगह पर जोगेंद्र सिंह पुत्र रूपा राम चौधरी परीक्षा देने गया. उसके दस्तावेज और अन्य की जांच से परीक्षा केंद्र के प्रभारी को उस पर शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने प्रतापनगर थाना को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने कृष्णकुमार की जगह परीक्षा देने के लिए आना कबूल लिया.पूछताछ में यह भी सामने आया कि एक लाख रुपए में यह सौदा हुआ था. जिसके एडवांस में 25 हजार रुपए दिए गए. जोगेंद्र को रीट में 130 अंक मिले थे. इसके अलावा वह सबइंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा पास कर चुका था. आगे फिजिकल की तैयारी कर रहा था. साथ ही आरएएस के लिए भी तैयारी कर रहा था. जोगेंद्र से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तुंरत कृष्णकुमार विश्नोई को भी पकड़ लिया. दोनों को नकल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है ।
थानाधिकारी सोमकरण
इनका कहना है ।
पुर्व का मामलें
( 1 ) चेतन नाम का एक युवक जालोर निवासी ओमप्रकाश की जगह परीक्षा देने पहुंचा 26 सितम्बर 2021 , नागौर जिले में रीट परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देता हुआ पकडा गया था ,
( 2 ) पटवारी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन गोवर्धन विलास थानाजालोर जिले के चितलवाना निवासी दिनेश पुत्र भीखाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया , 24 अक्टुबर 2021
नेमाराम के एडमिट कार्ड को लेकर दिनेश कुमार जालौर से उदयपुर परीक्षा देने पहुंचा। वो डमी कैंडिडेट के रुप में वह परीक्षा देना चाह रहा था। दिनेश पढ़ाई-लिखाई में काफी तेज है इस दौरान 24 अक्टुबर 2021 को पुलिस गिरफ्तार किया गया था ।
( 4 ) डीएलईडी परीक्षा केंद्र राउमावि शहरी जालोर में 8 जनवरी शुक्रवार को द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित में पकडा गया था
( 5 ) 10 सितम्बर 2021 , जोधपुर में वीडीओ भर्ती परीक्षा देते (RSMSSB VDO Exam 2021) एक डमी कैंडीडेट पकड़ा मामले पकडा गया था , डमी परीक्षार्थी रीट और सबइंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर चुका है. वहीं पुलिस ने मूल परीक्षार्थी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
एक टिप्पणी भेजें