जनसमस्याओं का तत्परता से निस्तारण करें : जिला कलक्टर - JALORE NEWS
Review-meeting-of-district-level-officers-concluded |
जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न - Review meeting of district level officers concluded
जालोर ( 27 दिसम्बर 2021 ) जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि बिजली, पानी, सडक सहित जनसमस्याओं का निराकरण तत्परता से किया जाना सुनिश्चित करें। वैश्विक महामारी कोरोना के प्रतिरूप को देखते हुए वैक्सीनेशन की प्रथम और द्वितीय डोज लगाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा। वे सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए अब तक लगे 78 प्रतिशत प्रथम डोज तथा 69 प्रतिशत द्वितीय डोज की टीकाकरण की लक्ष्यानुरूप और अधिक वृद्धि करने के निर्देश दिए। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने, नर्मदा नहर के डीआर एफआर प्रोजेक्ट के बकाया कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, विद्यालयों से क्षतिग्रस्त विद्युत पोल एवं तार हटाने, प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए रोड मरम्मत के कार्य करवाने, जिले के विभिन्न आवास भवनों को सुपुर्द करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संपर्क पोर्टल पर नियमित रूप से लॉग इन करते हुए सतर्कता में प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने विभागियों अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री युवा संबल अभियान के तहत बेरोजगारों को बेरोजगार भत्ता दिए जाने की योजना का अपने-अपने विभाग में उपयोग किया जाना सुनिश्चित करें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु ने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं की सफल क्रियान्विति के साथ-साथ मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए विशेष प्रयास करें। बैठक में राजश्री येजना, शुद्ध के लिए युद्ध, इन्दिरा रसोई योजना सहित सरकार की विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर बिजली विभाग के एसई एन.के. शर्मा, जलदाय विभाग के ताराचंद कुलदीप, आरसीएचओ रमाशंकर भारती, महिला एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशोक विश्नोई, जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार, जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें