राष्ट्रीय पैरा शूटिंग वॉलीबॉल में रजत पदक दिलवाने वाली पूरीकुमारी का बहुमान - JALORE NEWS
Congratulation-of-Purikumari-for-getting-silver-medal-in-National-Para-Shooting-Volleyball |
राष्ट्रीय पैरा शूटिंग वॉलीबॉल में रजत पदक दिलवाने वाली पूरीकुमारी का बहुमान - JALORE NEWS
पत्रकार टीकमाराम भाटी
जालोर ( 27 दिसम्बर 2021 ) भीनमाल में राष्ट्रीय पैरा शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक प्राप्त किया।
राजस्थान की टीम में जालोर जिले की भीनमाल पंचायत समिति के छोटे से गांव लेदरमेर की रहने वाली कृषक परिवार में जन्मी दिव्यांग पूरीकुमारी मेघवाल का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा है। कर्नाटक राज्य के उडुप्पी जिले में आयोजित राष्ट्रीय पैरा शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इस दौरान टीम की सदस्य पूरी कुमारी मेघवाल के भीनमाल पहुचने पर भव्य स्वागत किया गया।
सुरेश कुमार हेंगड़े ने बताया भीनमाल रेलवे स्टेशन पर मेघवाल समाज के दर्जनों लोगों ने पूरी कुमारी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान भीनमाल से लेदरमेर तक स्वागत रैली का आयोजन भी किया गया।
प्रधानाचार्य सवाराम वाणिका, व्याख्याता कालाराम दादालियान, व्याख्याता मांगीलाल परमार, सामाजिक कार्यकर्ता टीकमाराम भाटी, रेखाराम रोहिण, जोधराम सोलंकी ने हौसलाफजाई करते हुए बधाई दी। वाणिका ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल कूद में भाग लेने से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेल कूद में भी अपने बच्चों को आगे लाते हुए अपने परिवार गांव व जिले का नाम रोशन करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन हरचंदराम बोस जुंजाणी ने किया।
इस अवसर विकास अधिकारी हरिकेश मीणा, सरपंच दाडमी देवी, भैराराम बोस, हीराराम मेघवाल, रेखाराम प्रजापत, सांवलाराम पुरोहित, ओमप्रकाश भाटी, दिलीप कुमार माली, हरिराम, सताराम, गणेशाराम, भीखाराम, जोलाराम, मूलाराम, कृष्णराम, वगताराम, ओटाराम, खंगाराराम, जगताराम, मनमहेश दवे, रमेश बोस सहित लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें