4 साल से चल रहा था फरार , मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर MP में दबिश देकर पकड़ा - JALORE NEWS
Doda-poppy-smuggler-arrested |
डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार - Doda poppy smuggler arrested
जालोर ( 21 दिसम्बर 2021 ) डोडा पोस्त तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को भाद्राजून पुलिस ने गिरफ्तार करने की सफलता हासिल की । आरोपी 4 साल पहले पुलिस की कार्रवाई से बचकर भाग निकला था । पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अब आरोपी से डोडा पोस्त के खरीद - फरोख्त को लेकर पूछताछ करने में जुटी है ।
थानाधिकारी लालाराम ने बताया कि 30 सितंबर 2018 को आरोपी रामसिंह उर्फ राघुसिंह ( 45 ) पुत्र शंकरसिंह उर्फ शंकरलाल निवासी ढाबला , सुवासरा ( मध्यप्रदेश ) से डोडा पोस्त की सप्लाई देने आया था । इस दौरान भाद्राजून पुलिस थाना क्षेत्र में नाकाबंदी देखकर आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था । आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की अलग - अलग टीमें लंबे समय से तलाश कर रही थी । सोमवार को भाद्राजून पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची । वहां पर मंदसौर में दबिश देकर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया ।
एक टिप्पणी भेजें