गौमाता हमारी हिन्दू संस्कृति का हिस्सा है गौमाता की सेवा और गौमाता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है : व्यास - JALORE NEWS
Gaumata-is-part-of-our-Hindu-culture |
गौमाता हमारी हिन्दू संस्कृति का हिस्सा है गौमाता की सेवा और गौमाता की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है : व्यास - JALORE NEWS
जयपुर ( 26 2021 ) गौपुत्र सेना जयपुर जिला अध्यक्ष सूर्यकान्त व्यास ने कहा कि गऊ सेवा सबसे बड़ी सेवा है। सभी को गऊ माता की सेवा करनी चाहिए । सूर्यकान्त ने आगे बताया कि गऊ माता में 33 कोटि देवी देवताओं का निवास है। इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को गऊ माता की सेवा करनी चाहिए । गऊ माता की सेवा करने वाला व्यक्ति पुण्य का भाग्यदारी बनता है। एकमात्र गऊ माता की सेवा करने से ही मन, वाणी, कर्म और शरीर की पवित्रता संभव है एवं गऊ सेवा से व्यक्ति अपने संपूर्ण कुल की रक्षा कर सकता है।
संपूर्ण सृष्टि की सुरक्षा केवल गऊमाता की रक्षा से ही संभव है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने समय एवं सामर्थ्य के अनुसार गऊमाता की सेवा करनी चाहिए । सभी से आग्रह भी करा की आप गौमाता को कुछ नही दे सकते तो डंडा भी ना मारे । अपने घर के आगे गौमाता के लिए पानी की व्यवस्था जरूर करे । गौ माता आप के घर रोटी खाने ही नही आप के घर के सारे दुख, संकट दूर करने आती है। गौमाता की सेवा और गौरक्षा करना समस्त हिन्दू का फर्ज है ।
एक टिप्पणी भेजें