जावाल नगर पालिका ने फिर रुकवाया मंजिल निर्माण कार्य - JALORE NEWS
Jawal-Municipality-again-stopped-floor-construction-work |
जावाल नगर पालिका ने फिर रुकवाया मंजिल निर्माण कार्य - JALORE NEWS
सिरोही ( 29 दिसम्बर 2021 ) जावाल कस्बे में हरजी रोङ स्थित पुरानी स्कूल के पास बन रही मंझिल के कार्य को नगर पालिका ने फिर रुकवा दिया है । आपको बता दें पालिका क्षेत्र में गत 22 नवम्बर को पुरानी स्कूल की दीवार गिराने के साथ ही बीना एनओसी निर्माण कार्य करने पर मामला सुखिर्यो में आया था। जिस पर तत्कालीन ईईओं भंवर लाल सेन ने आगे से बीना अनुमति के निर्माण कार्य नही करने का नोटिस दिया था । अब फिर निर्माण कार्य शुरू करने पर नगर पालिका ने रुका दिया है ।
जावाल हरजी रोड़ स्थित पुरानी स्कूल की ढई नीव, कभी भी गिर सकती है स्कूल की ओर दीवार नगर पालिका ने नही दी थी एनओसी - https://www.jalorenews.com/2021/11/Two-and-a-half-foundations-of-the-old-school-located-on-Jawal-Harji-Road.html
इनका कहना
"जावाल हरजी रोड पर निर्माण कार्य चल रहा था उस में एनओसी नही ले रखी है। सुबह ही निर्माण कार्य रुकवा दिया।"
नगर पालिका अधिशासी अधिकार,
सुरेश जीनगर
एक टिप्पणी भेजें