एक ही पांडाल के नीचे लगे बाबा श्याम के एकादश भव्य दरबार - JALORE NEWS
Baba-Shyam-s-eleven-grand-court-held-under-thesame-pandal |
एक ही पांडाल के नीचे लगे बाबा श्याम के एकादश भव्य दरबार - JALORE NEWS
पत्रकार सूर्यकान्त व्यास जयपुर
जयपुर ( 29 दिसम्बर 2021 ) जयपुर में पहली बार एक ही पांडाल के नीचे लगे बाबा श्याम के एकादश भव्य दरबार । राधा रमण परिवार के तत्वावधान में बाबा श्याम का भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे गुलाबी नगर की एकादश श्याम समर्पित संस्थाओं ने लगाया दरबार श्याम की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम की सुरूवात भजन गायक मामराज अग्रवाल जी ने गजानन्द जी महाराज को मनाते हुए कार्यक्रम को शुभ आरम्भ किया गया । उसके बाद जयपुर के भजन गायकों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी । भजन सम्राट श्री लखवेंद्र सिंह लखा औऱ संजय मित्तल ओर भी काफ़ी बड़े बड़े कलाकारो ने अपने मधुर स्वर से बाबा श्याम को भजन सुनाकर रिझाया । श्याम सरकार के भव्य दरबार मे अखण्ड ज्योति के इत्र वर्षा भी की गई।
https://www.jalorenews.com/2021/12/Shri-Shyam-Ashish-family-organized-grand-court-of-Khatu-Wale.html
Baba Shyam's eleven grand court, held under the same pandal - JALORE NEWS
Jaipur (December 29, 2021) For the first time in Jaipur, the Eleventh grand court of Baba Shyam held under a single pandal. A bhajan program of Baba Shyam was organized under the aegis of Radha Raman family. In which the eleventh Shyam dedicated organizations of Gulabi Nagar organized Darbar Shyam's aarti and the program was started. The program was started auspiciously by bhajan singer Mamraj Agarwal ji celebrating Gajanand ji Maharaj. After that the Bhajan singers of Jaipur gave their performance. Bhajan Samrat Shri Lakhvendra Singh Lakha and Sanjay Mittal and also very big artists wooed Baba Shyam by reciting hymns with their melodious voice. The perfume of Akhand Jyoti was also showered in the grand court of Shyam Sarkar.
एक टिप्पणी भेजें