जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
Monthly-meeting-of-District-Water-and-Sanitation-Mission-concluded |
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 31 दिसम्बर 2021 ) जिला जल जीवन मिशन की बैठक गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन एवं जिला कलक्टर नमृता वृष्णि की अध्यक्षता एवं सांसद देवजी एम. पटेल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि जिले में मिशन की सपोर्ट गतिविधियों के कार्यो की विशेष मोनिटरिंग पीएचईडी विभाग द्वारा की जावें। पंचायती राज विभाग द्वारा जिलें में पंचायतां पर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यां को मिशन के तहत होने वाले नल कनेक्शनों व देखरेख एवं गाईडलाईन अनुसार कार्य करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में सांसद देवजी पटेल ने मिशन के तहत अभी तक किये गये सर्वे कार्यो एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा तैयार किये गये विलेज एक्शन प्लान का जिला स्तरीय समिति के सम्मुख अध्ययन कर यदि उसमें कोई गांव का भाग, ढाणी या क्षेत्र जुडने से शेष रह गया हो तो उसे प्लान में सम्मिलित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिलें में एनजीओं द्वारा मिशन की सपोर्ट गतिविधियों को ग्राम स्तर पर व्यवस्थित तरीके से लागू करवाने तथा कार्यो को निर्धारित समय सीमा तक पूर्ण कर लिया जावे।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासू ने बताया कि अभी तक नलकनेक्शन से वंचित स्कूलों में से 17 स्कूलों को पंचायतीराज विभाग द्वारा पाईपलाईन से जोड दिया गया है। उन्होने बताया कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो को जल जीवन मिशन के ग्राम स्तर पर सफल क्रियान्वयन , निगरानी एवं पीएचईडी विभाग के सहयोग हेतु पाबंद किया जाऐगा।
अधीक्षण अभियंता पीएचइडी एवं सदस्य सचिव डीडब्ल्यूएसएम ताराचंद कुलदीप ने बताया कि जिलें के समस्त 793 गांवो को जल जीवन मिशन से जोडने का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। गांव स्तर की समितियों द्वारा सुझाये गये विलेज एक्शन प्लान के अनुरूप कार्ययोजना तेयार कर पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये कार्य किया जा रहा है।
बैठक में वन विभाग के उपवनसंरक्षक भास्कर चौधरी, डिस्कॉम के अधिशाषी अभियंता एन.एल. सुथार, भूजल विभाग से मेजरसिंह, शिक्षा विभाग से कमलसिंह एवं श्रीराम गोदारा, पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता जालोर श्याम बिहारी बैरवा, अधिशाषी अभियंता मोनेटररिंग राजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता पीएचईडी खण्ड भीनमाल महेन्द्र कुमार, सहायक अभियंता नर्मदा बीएन शर्मा, अधीक्षण अभियंता आईडब्यूएमपी से अरूण कुमार आमेटा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें