प्रशासन गांवों के संग अभियान में फोलो-अप केम्प का आयोजन - JALORE NEWS
Organizing-follow-up-camp-in-campaign-with-administration-villages |
प्रशासन गांवों के संग अभियान में फोलो-अप केम्प का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 31 दिसम्बर 2021 ) प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के फोलो अप केम्प आयोजित किये जायेगे।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि राजस्व विभाग जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत जिले में गिरदावर स्तर पर 3 जनवरी 2022 को पंचायत समिति जालोर के बागरा में , पंचायत आहोर के भोरडा में , पंचायत समिति सायला के जीवाणा मे, पंचायत समिति बागोडा के धुम्बडिया मे, पंचायत समिति जसवंतपुरा के चान्दूर में, पंचायत समिति रानीवाडा के मालवाडा में व पंचायत समिति सांचौर के घमाणा में फोलो-अप शिविर आयोजित किये जायेगे।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार 5 जनवरी को पंचायत समिति जालोर के बाकरारोड, आहोर के रामा, बगोडा के जेसावास, जसवन्तपुरा के जोडवाडा, रानीवाडा के चितरोडी, एवं चितलवाना के झाब मे, 7 जनवरी को पंचायत समिति जालोर के आकोली, आहोर के शखवाली, सायला के बावतरा, जसवन्तपुरा के दांतलावास, रानीवाडा के जाखडी, एवं सांचौर के सरवाना में, 10 जनवरी को पंचायत समिति जालोर के सियाणा, आहोर के कंवला, सायला के पाथेडी, भीनमाल के पुनासा, बागौडा के जैरण, रानीवाडा के बडगांव, चितलवाना के केरिया, 12 जनवरी को पंचायत समिति जालोर के गोदन, सायला के मेंगलवा, भीनमाल के मोदरा, बागौडा के नरसाणा, रानीवाडा के कुडा, सांचौर के गोलासन मे, 14 जनवरी को पंचायत समित जालोर के बादनवाडी, सायला के माण्डवला, बागौडा के बागौडा, जसवन्तपुरा के रामसीन, चितलवाना के डूंगरी मे, 17 जनवरी को पंचायत समिति जालोर के देबावास, सायला के सुराणा, जसवन्तपुरा के पावली, रानीवाडा के करडा, सांचौर के अरणाय मे, 19 जनवरी को जालोर, आहोर के चन्दराई, जसवन्तपुरा के माण्डोली, रानीवाडा के रानीवाडा, चितलवाना के सुराचन्द मे , 21 जनवरी को पंचायत समिति आहोर के हरजी, सायला के बिशनगढ़, भीनमाल के भरूडी, सांचौर के बिजरोल, 24 जनवरी पंचायत समिति आहोर के गुडा बालोतान, सायला की उम्मेदबाद, भीनमाल की जुंजाणी, चितलवाना के केसुरी मे, 28 जनवरी को पंचायत समिति आहोर के उम्मेदपुर, सायला के बाकरा, भीनमाल के दासपा, जससवन्तपुरा, चितलवना के हाडेचा, 31 जनवरी को पंचायत समिति आहोर के नोसरा, सायला, भीनमाल, चितलवाना के आकोली, 2 फरवरी को पंचायत समिति आहोर के भाद्राजून, सरनाउ के पांचला, 4 फरवरी को पंचायत समिति आहोर के भवरानी, सांचौर, 7 फरवरी को आहोर व चितलवाना एवं 9 फरवरी को सरनाउ में फोलोअप शिविर का आयोजन किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें