कोई भी किसान सरकार की योजनाओं से वंसित नही रहे:दीपक कुमार -JALORE NEWS
No-farmer-should-be-deprived-of-government-schemes-Deepak-Kumar |
कोई भी किसान सरकार की योजनाओं से वंसित नही रहे:दीपक कुमार -JALORE NEWS
रिपोर्टर नटवर सिह
सिरोही ( 20 दिसम्बर 2021 ) कालन्द्री कस्बे में कृषि पर्यवेक्षक दीपक कुमार व कृष्ण कुमार ने राज्य सरकार के किसानों के हितार्थ के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री में
पर्यावरण,एग्रिकल्चरल की जानकारी देते हुए बताया की बूंद बून्द सिचाई,फव्वारा सिचाई,तारबंदी सब्जसीडी,मिट्टी परीक्षण, नए क्रांतिकारी खेती,घरेलू सब्जी उगाने के लिए प्रेरित करके महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस मौके पर नटवरसिंह उपभोक्ता जिला अध्यक्ष सिरोही ने एग्रीकल्चरल अधिकारियों का आभार जताया की छोटे किसानों को कोई वंसित नही रहे सरकार ने 1000 रु विधुत बिल के राशि उनके खाते में डालकर राहत प्रदान की गई। एवं किसानों के ऋण माफकर उपकार किया गया। इस मौके पर संस्था सूर्यभान सीसीईईओ,
महेंद्र पँवार परियोजना समन्वयक,गोवाराम किसान नेता,डूंगाराम देवासी,भावाराम,प्रभाराम स्वाथ्य कर्मचारी,सीताराम,नारायण पूरी,समर्थराम,लकाराम देवासी,ललित रावल,हंजारीमल,शंकरलाल,के साथ अन्य काशतगारो को उपयोगी जानकारी प्रदान की गई।
एक टिप्पणी भेजें