पैरा सीटिंग वॉलीबॉल में राजस्थान को रजत पदक - JALORE NEWS
Silver-Medal-for-Rajasthan-in-Para-Seating-Volleyball |
पैरा सीटिंग वॉलीबॉल में राजस्थान को रजत पदक - JALORE NEWS
टीकमाराम भाटी भीनमाल
जालौर ( 20 दिसम्बर 2021 ) भीनमाल में कर्नाटक के उडुपी जिले में आयोजित राष्ट्रीय पैरा सीटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की गर्ल्स टीम ने द्वितीय स्थान पर रहकर रजत पदक जीता। प्रतियोगिता में कुल 12 लड़कियां को रखा गया। जिसमें से 6 लड़कियों ने इस प्रतियोगिता में बतौर खिलाड़ी भाग लिया। टीम कप्तान सरिता के साथ पुरीकुमारी मेघवाल ने राजस्थान की टीम को सिल्वर मेडल महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पैरासिटींग वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष चंद्रशेखर के सानिध्य में आयोजित 16 दिसंबर से चल रही 10 वीं राष्ट्रीय पैरासीटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने द्वितीय स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। पैरा सिटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा व राजस्थान की टीम के बीच हुए मुकाबले में 25 अंक प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल हरियाणा को तथा राजस्थान की टीम के द्वारा 23 अंक प्राप्त करने पर रजत मेडल प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता के पारितोषिक समारोह के दौरान अतिथियों व फेडरेशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर द्वारा विजेता टीम को सम्मानित किया गया एवं रजत पदक विजेता टीम की सभी सदस्य सहित पूरीकुमारी को रजत मेडल एवं ट्राफी भेंट की गई।
राजस्थान की टीम में जालोर से पूरीकुमारी लेदरमेर का भी प्रतिनिधित्व रहा। इस दौरान मेघवाल समाज के संत शिरोमणि गणेशनाथ महाराज शिव मठ सांचौर, रतनलाल डांगी आईजी बिलासपुर- छत्तीसगढ़, भरतराज पांचल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सवाराम वाणिका प्रधानाचार्य नरता, बाबूलाल पारंगी राजस्व निरीक्षक चितलवाना, बगदाराम बोस पार्षद नगर परिषद बालोतरा, सुरेशकुमार हेगडे भीनमाल, मेघवाल महासभा जिलाध्यक्ष बाबूराम चावड़ा, प्रवक्ता दशरथकुमार सुरा, ठेकेदार ओटाराम मेघवाल, सामाजिक कार्यकर्ता टीकमाराम भाटी, कांतीराम बोस, व्याख्याता मांगीलाल परमार, रामचंद्र केरिया, हरचंद बोस, घेवाराम सोलंकी सहित कई समाजबंधुओं ने मेघवाल समाज की प्रतिभा पुरीकुमारी मेघवाल को बधाई दी। सवाराम वाणिका ने बताया कि पुरीकुमारी के भीनमाल आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
पूरीकुमारी जालौर जिले के भीनमाल पंचायत समिति के एक छोटे से गांव लेदरमेर की निवासी है। पिता सवाराम कृषक परिवार से है उनकी माता देसूदेवी ग्रहणी है। मेघवाल के 7 बहीने एवं 2 भाई है। पुरीकुमारी ने बताया कि मेरा लक्ष्य प्रशासनिक सेवा में जाकर लोगों की सेवा करना है।
JALORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें