राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षकों की 31000 पदों की भर्ती के लिए आवदेन - JALORE NEWS
Application-for-recruitment-of-31000-posts-of-third-grade-teachers-in-Rajasthan |
राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षकों की 31000 पदों की भर्ती के लिए आवदेन - JALORE NEWS
जालोर ( 20 दिसम्बर 2021 ) नए साल में सरकारी स्कूलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। प्रारंभिक सेटअप के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को अगले साल में 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक मिलेंगे। 31 हजार पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए पदों के वर्गीकरण का काम अंतिम चरण में है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक शिक्षा विभाग भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर देगा।
राज्य के 33 जिलों में रिक्त पदों के हिसाब से 31 हजार पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी। वैकेंसी टीएसपी व नॉन टीएसपी एरिया के आधार पर निकाली जाएगी। जिसमें लेवल वन और लेवल टू के अलग-अलग पद होंगे। रीट भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों से जिले की चॉइस व सब्जेक्ट पहले ही भराए जाएंगे ताकि पद खाली नहीं रहे। मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षा निदेशालय की ओर से चॉइस के मुताबिक जिला अलॉट किया जाएगा।
जिला स्तर पर काउंसलिंग के जरिए सिलेक्टेड अभ्यर्थियों को स्कूलों में पोस्टिंग मिलेगी। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को करीब एक महीने का समय दिया जाएगा।लेवल वन के लिए सिर्फ डीएलएड योग्यता धारी ही पात्र होंगे। जबकि लेवल टू के लिए बीएड योग्यताधारी आवेदन कर सकेंगे।
यू समझे आवेदन का गणित: आवेदन के लिए किस कैटेगरी में चाहिए कितने प्रतिशत
60%: सामान्य अभ्यर्थी
55%: एससी, एसटी, ओबीसी, एसबीसी, ईडब्ल्यूएस
50% : विधवा, परित्यक्ता व भूतपूर्व सैनिक
40% : दिव्यांग
36% : सहरिया जनजाति के अभ्यर्थी
(रीट भर्ती परीक्षा के अंकों का परसेंटेज रहेगा भर्ती के लिए आवेदन का आधार)
यह रहेगा चयन का आधार
लेवल फर्स्ट: रीट के नंबरों के हिसाब से सीधी मेरिट बनेगी। यानी 150 अंकों में से जितने अंक आए है। अन्य कोई नंबर नहीं जुडेंगे।
लेवल सेकंड: रीट के 150 नंबर का 90 फीसदी वैटेज और 10 फीसदी स्नातक के अंक मिलाकर मेरिट बनेगी।
तृतीय श्रेणी शिक्षक पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही है। पदों के वर्गीकरण का काम अंतिम चरण में है। शिक्षा निदेशालय की ओर से जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
कानाराम, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा
राजस्थान शिक्षक भर्ती 2021 अधिसूचना का विवरण
- संस्था - राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा
- पद का नाम - तृतीय श्रेणी शिक्षक
- कुल रिक्ति - 31000 पद
- मासिक वेतन - ₹ 56100
- स्थिति - Epaper नोटिफिकेशन जारी
- अंतिम बदलाव - 09/01/2021
- रोजगार के प्रकार - सरकारी
- Visit website - www.education.rajasthan.gov.in
एक टिप्पणी भेजें