Jalore News
शिविर के दौरान 650 लोगों के आंखों की जांच चिकित्सक ललित कुमार द्वारा की गई जिसमें से 450 लोगों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए एवं 62 लोगों को जालौर श्री आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल ऑपरेशन के लिए भेजे गए ।इस अवसर पर शांतिलाल एवं देवीचंद तलावट द्वारा महावीर इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं एवं अस्पताल के कार्मिकों का सम्मान किया गया। शिविर में गौतमचंद जैन ,जीतू रावल, प्रेमराज जैन ,पोपट रावल, पारसमल मेघवाल, मनोहर संत, कुयाराम जीनगर, का सराहनीय सहयोग रहा।
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण का शिविर हुआ आयोजित - JALORE NEWS
Free-eye-care-and-lens-transplant-camp-organized |
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण का शिविर हुआ आयोजित - JALORE NEWS
जालौर ( 20 दिसम्बर 2021 ) उम्मेदाबाद में कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को श्रीमती डाई बाई जुगराज मिश्रीमल तलावट परिवार द्वारा श्री आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल जालौर एवं जिला अंधता निवारण समिति जालोर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर के दौरान 650 लोगों के आंखों की जांच चिकित्सक ललित कुमार द्वारा की गई जिसमें से 450 लोगों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए एवं 62 लोगों को जालौर श्री आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल ऑपरेशन के लिए भेजे गए ।इस अवसर पर शांतिलाल एवं देवीचंद तलावट द्वारा महावीर इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं एवं अस्पताल के कार्मिकों का सम्मान किया गया। शिविर में गौतमचंद जैन ,जीतू रावल, प्रेमराज जैन ,पोपट रावल, पारसमल मेघवाल, मनोहर संत, कुयाराम जीनगर, का सराहनीय सहयोग रहा।
JALORE NEWS
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें