बडगांव में आयोजित शिविर में पोसू देवी व ताजबीबी को मिले परित्यक्ता प्रमाण पत्र JALORE NEWS
Posu-Devi-and-Tajbibi-got-abandonment-certificates-in-the-camp-organized-in-Badgaon |
बडगांव में आयोजित शिविर में पोसू देवी व ताजबीबी को मिले परित्यक्ता प्रमाण पत्र JALORE NEWS
जालोर ( 1 दिसम्बर 2021 ) प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत रानीवाडा पंचायत समिति की बडगांव ग्राम पंचायत में बुधवार को आयोजित शिविर में पोसू देवी व ताजबीबी को परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी किए गए जिससे उन दोनों में खुशी की लहर छा गई।
शिविर के दौरान पोसू देवी व ताजबीबी द्वारा शिविर प्रभारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल के समक्ष अपनी व्यथा सुनाने पर शिविर प्रभारी द्वारा तुरंत समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी को आदेशित कर दोनों महिलाओं को परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी करवाए गए। परित्यक्ता प्रमाण पत्र मिलने पर पोसू देवी व ताजबीबी ने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन गावां के संग अभियान की सराहना की।
इसी प्रकार शिविर में जयन्तिलाल एवं पाताराम का 30 वर्षों बाद राजस्व रिकॉर्ड में नाम दुरुस्त किया गया। जयन्तिलाल पुत्र रगाराम व पाताराम पुत्र तोलाजी का राजस्व रिकॉर्ड में पूर्व में कान्ति पुत्र रगाराम व प्रतापाराम पुत्र तोलाजी नाम दर्ज था। जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। शिविर के दौरान जब इन दोनों के द्वारा शिविर प्रभारी को नाम दुरुस्तीकरण का आवेदन प्रस्तुत किया तो शिविर प्रभारी ने उनके आवेदन की पटवारी हल्का बडगांव व तहसीलदार नारायण लाल सुथार से जांच करवाई। जांच में सही पाये जाने पर दुरुस्ती प्रस्ताव तैयार किया जाकर तत्काल प्रभाव से नाम दुरुस्तीकरण के आदेश जारी किए गए। शिविर में अपना नाम दुरुस्त होने पर जयन्तिलाल व पाताराम ने शिविर प्रभारी व कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित हुए सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रशंसा की।
एक टिप्पणी भेजें