राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम कल घोषित होगा - JALORE NEWS
RSOS-Result-2021 |
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम कल घोषित होगा - JALORE NEWS
अजमेर ( 27 दिसम्बर 2021 ) राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम कल घोषित होगा। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला परिणाम करेंगे जारी करेंगे। यह परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर, 2021 में संपन्न हुई थीं। 10वीं कक्षा के लिए करीब 90 हजार और 12वीं कक्षा के लिए 67 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया था। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ घोषित किए जा रहे हैं। परिणाम घोषित होने के बाद यह छात्र 11वीं में प्रवेश लेंगे। साथ ही कई प्रवेश परीक्षा के लिए भी 12वीं कक्षा के छात्र आवेदन कर सकेंगे। इन्हें भी बड़ी राहत मिलेगी।
प्रवेश परीक्षाओं पर भी है नजर
राजस्थान के 12वीं के छात्रों की विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं पर भी नजर है। राजस्थान के विभिन्न जिलों के छात्र कई प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल करते हैं। साथ ही राजस्थान के छात्र देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में भी प्रत्येक वर्ष पंजीकरण शुरू कर रहे हैं। 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद वह प्रवेश परीक्षाओं में हिस्सा ले सकते हैं और उनके लिए तैयारी भी कर सकते हैं।
ऐसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम
RSOS Result 2021 ऐसे चेक करें नतीजे
सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर दिखाई दे रहे आरएसओएस परीक्षा परिणाम से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना पंजीयन क्रमांक, जन्मतिथि आदि दर्ज कर के लॉगिन करें।
अब आपके सामने की स्क्रीन पर आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा।
इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरुरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें
एक टिप्पणी भेजें