मिड सेशन एडवर्सिटी के तहत जालोर व आहोर क्षेत्र के किसानों के लिए , 50.28 करोड की वित्तीय स्वीकृति जारी - JALORE NEWS
50.28-crore-financial-sanction-issued |
मिड सेशन एडवर्सिटी के तहत जालोर व आहोर क्षेत्र के किसानों के लिए , 50.28 करोड की वित्तीय स्वीकृति जारी - JALORE NEWS
जालोर ( 27 दिसम्बर 2021 ) कृषि आयुक्तालय ने खरीफ-2021 में मिड सेशन एडवर्सिटी के तहत कृषकों को प्रीमियम में देय अनुदान राशि बजाज एलायन्ज जनरल एन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को दिए जाने की वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
राज्य सरकार द्वारा कृषकों को खरीफ 2021 में बीमा के विरुद्ध खराब होने पर भुगतान के लिए जालोर जिले के आहोर तहसील तथा जालोर तहसील क्षेत्र के लिए कुल 50.28 करोड की राशि जारी की है। जिसमें आहोर के लिए 39.37 करोड तथा जालोर के लिए 10.91 करोड रूपए की वित्तीय स्वीकृत जारी की गई है। जिससे जालोर तथा आहोर क्षेत्र के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जारी अधिसूचनाओं की शर्तों का पालन सुनिश्चित करने के उपरान्त भुगतान किया जा सकेगा।
गौरतलब है कि जिले में सायला, बागोडा, भीनमाल, जसवंतपुरा, रानीवाडा, सांचौर तथा चितलवाना तहसील क्षेत्रों के लिए कुल 52.95 करोड रूपए की स्वीकृति उपरान्त भुगतान किया जा चुका है। वित्तीय स्वीकृति के पश्चात जालोर तथा आहोर तहसील के बीमित कृषकों का भुगतान किया जा सकेगा।
एक टिप्पणी भेजें