खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास- जीनगर - JALORE NEWS
Star-XI-Malwara-traveled-to-the-semi-finals |
स्टार इलेवन मालवाड़ा ने किया सेमीफाइनल तक का सफर - Star XI Malwara traveled to the semi-finals
पत्रकार टीकमाराम भाटी भीनमाल
जालौर ( 30 दिसम्बर 2021 ) भीनमाल- बहुजन स्पोर्ट्स फाउंडेशन जालोर के तत्वावधान में आयोजित छ: दिवसीय बहुजन प्रीमियर लीग-2 का आयोजन गुरुवार को हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि नवचयनित आरएएस अधिकारी तेजपाल जीनगर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुजन स्पोर्ट्स डेवलोपमेन्ट फाउंडेशन जालोर के अध्यक्ष टीकमाराम भाटी ने की। विशिष्ट अतिथि के नाते भगवती डायमंड के मैनेजिंग डायरेक्टर पारस पारंगी, प्रभारी घेवाराम पारीक, युवा पत्रकार केवलाराम परमार, वरिष्ठ क्रिकेटर याकूब खान, डॉ. ओकेश बोस, डॉ. फजल वर्मा, कॉन्स्टेबल दिनेश पंचाल उपस्थित रहे।
आरएएस अधिकारी तेजदीप जीनगर ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इसलिए शिक्षा के साथ साथ खेल को भी नियमित रूप से खेलना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों से सामाजिक एकता बढ़ाने का आह्वान किया। पारस पारंगी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
बहुजन टूर्नामेंट में 32 टीमें ले रही भाग
प्रतियोगिता प्रभारी एवं फाउंडेशन के अध्यक्ष टीकमाराम भाटी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते कहा कि प्रतियोगिता में बहुजन समाज के 32 टीमों के 450 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। उन्होंने प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले भामाशाहों का आभार प्रकट किया।
प्रतियोगिता की पहली फिफ्टी मुस्ताक के नाम
प्रतियोगिता सचिव ओखाराम बोस ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला रांगी क्लब भीनमाल एवं अंतिम क्लब भीनमाल के मध्य खेला गया जिसमें 24 रन से अंतिम क्लब विजयी रही। 26 गेंद में 53 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज मुस्ताक खान को मेन ऑफ दी मैच का खिताब मिला। दूसरे मुकाबले अंतिम क्लब भीनमाल एवं अरमान कंडारा क्लब के मध्य खेला गया जिसमें अंतिम क्लब विजयी रहा। इस प्रकार पहले दिन का अंतिम मुकाबले में मालवाड़ा चितलवाना की टीम ने मुकाबला जीतते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। शैतान पंचाल को मेन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। खेल परिषद एवं शिवराज स्टेडियम के व्यवस्थापक इजी. नेनाराम चौहान ने प्रतियोगिता की सराहना की। दिनेश पंचाल व रविन्द्र काबावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कमेन्टर की भूमिका प्रवीण एम्पावत व ईश्वर काबावत ने निभाई।
इनकी रही उपस्थिति-
इस अवसर पर डॉ. बनवारी मेहरा, अध्यापक विक्रम राठौड़, दिनेश कुमार परमार, विक्रम कंडारा, सुरेश परमार, रविन्द्र रोहिण, बंटाराम सायला, राजू खान, हरीश भाटी, फूलाराम, कुर्बान खान, यूनिस भाटी, आरिफ खान, पदमाराम बोस, मदन मेघवाल, सुनील घारू सहित सैकड़ो खेल प्रेमी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें