राज्य कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल, प्रदेश में अराजकता का माहौल- भाजपा जिलाध्यक्ष JALORE NEWS
State-Congress-government-failed-on-every-front |
राज्य कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल, प्रदेश में अराजकता का माहौल- भाजपा जिलाध्यक्ष JALORE NEWS
जालोर ( 19 दिसम्बर 2021 ) भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कांग्रेस सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला। जिलाध्यक्ष राव ने कहा कि गहलोत सरकार अब तक हर मोर्चे पर फेल रही है। अर्थिक कुप्रबंध से जहां विकास ठप हुआ है वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क,सुरक्षा,महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, मादक पदार्थों की बढ़ती तस्करी जैसे बेहद संवेदनशील महकों में सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।
जिलाध्यक्ष राव ने बताया कि गहलोत सरकार अपने वादे के मुताबिक न तो किसानों का कर्ज माफ कर सकी और न ही बेरोज़गारी युवाओं को रोज़गार उपलब्ध करा सकी। कहा कि कांग्रेस सरकार के ये तीन साल राजथान के राजनीतिक इतिहास के कालखण्ड के काले साल होंगे, जिसमें बेशक जन घोषणा-पत्र में अपने आपकी पीठ थप-थपाते होंगे, लेकिन किसानों से वादाखिलाफी, बेरोजगारों से झूठ और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ने जैसे काम तीन साल के कालखण्ड में हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अंतर्विरोध, अंतरकलह की ये कांग्रेस पार्टी की सरकार न पार्टी चला पा रही, न सरकार चला पा रही। इसलिए इस सरकार की झोली में इन तीन सालों में एक लंबी फ़ेहरिस्त है विफलताओं एवं वादाखिलाफी की, जिनमें पीड़ित महिलाएं न्याय मांग रही हैं, महिलाओं के प्रति घोर असुरक्षा का माहौल, जनता को महंगे बिजली के बिलों का करंट,लाखो संविदाकर्मी नियमितीकरण का इंतजार कर रहे हैं, किसान संपूर्ण कर्जमाफी का इंतजार कर रहे हैं, बेरोज़गारी की दर राजस्थान में 14 प्रतिशत है, न बेरोज़गार युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता भी दिया जा रहा है और न ही लाखों भर्तियों की घोषणा कर उन्हें पूरा किया जा रहा है। इसलिए ये सरकार इतिहास की अब तक की सबसे ज्यादा अकर्मण्य, भ्रष्ट, नाकारा और अराजक सरकार है और ये सरकार नैतिक रूप से कमजोर हो चुकी है।
जिलाध्यक्ष राव ने कहा कि कई गुटों में बंटी हुई कांग्रेस सरकार जनता का भला नहीं कर सकती। अनेकों ऐसी योजनाएं है, जो केन्द्र की सरकार ने राजस्थान की जनता के हितों के लिए लागू की, उदाहरण के तौर पर आयुष्मान भारत पाँच लाख तक का बीमा, जिसकी सुविधा देशभर के नागरिकों को मिलती है, लेकिन राजस्थान का नागरिक उससे वंचित रहा है। ये सरकार निश्चित रूप से तीन वर्षों में जनता का भला करने में सफल नहीं हुई।
जिलाध्यक्ष राव ने सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार के इम्तिहान की काॅपी खाली बताई है। प्रदेश की जनता साल 2023 के चुनाव में कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड बता देगी। आमतौर पर किसी भी सरकार के खिलाफ जनता की नाराज़गी 4 साल में बनती है, लेकिन इस सरकार के खिलाफ तो तीन साल में ही एंटी-इनकम्बेन्सी का माहौल बन गया है।
एक टिप्पणी भेजें