कल को ग्लोबल हॉस्पिटल होगा निशुल्क नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
Tomorrow-Global-Hospital-will-organize-free-eye-check-up-and-operation-camp |
कल को ग्लोबल हॉस्पिटल होगा निशुल्क नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 25 दिसंबर 2021 ) श्री आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पिटल और लायंस क्लब जालौर के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन दिनांक 26 दिसंबर रविवार को प्रातः 9:00 से 2:00 बजे तक रखा गया है। शिविर में सभी मरीजों की आंखों की जांच निशुल्क की जाएगी ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों को दवाइयां काला चश्मा तथा भोजन एवं आवास की सुविधा श्री आदिनाथ फतेह ग्लोबल हॉस्पिटल में निशुल्क दी जाएगी सभी मरीजों का ऑपरेशन श्री आदिनाथ पत्र ग्लोबल आई हॉस्पिटल के केशवना रोड जालौर के प्रसिद्ध फेंको सर्जन एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित मोहन द्वारा किया जाएगा आप सभी से अनुरोध है कि मानव सेवा के पुनीत कार्य की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को देवें एवं शिविर शविर में आने हेतु प्रेरित।
Tomorrow, Global Hospital will organize free eye check-up and operation camp - JALORE NEWS
JALORE (25 December 2021) Under the aegis of Shri Adinath Fateh Global Eye Hospital and Lions Club Jalore, a free eye check-up and cataract operation camp has been organized on 26th December, Sunday from 9:00 am to 2:00 pm. In the camp, the eyes of all the patients will be examined free of cost, medicines, black glasses and food and accommodation will be provided free of cost to the patients selected for the operation. This will be done by famous throw surgeon and senior ophthalmologist Dr. Amit Mohan. All of you are requested to give information about the sacred work of human service to more and more people and motivate them to come to the camp.
एक टिप्पणी भेजें