रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 21 से - JALORE NEWS
night-cricket-tournament-from-21 |
रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 21 से - JALORE NEWS
पत्रकार टीकमाराम भाटी
जालौर ( 19 दिसम्बर 2021 ) भीनमाल में स्थानीय शिवराज स्टेडियम भीनमाल में आगामी 21 दिसम्बर 2021 से रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता "भीनमाल प्रीमियम लीग" का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य ललित माली ने बताया की प्रतियोगिता में एंट्री की 20 दिसम्बर अंतिम तिथि रहेगी। विजेता टीम को इक्यावन हजार रुपये नगद ईनाम व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार 29 दिसम्बर से बहुजन प्रीमियर लीग सीजन-2 का आयोजन भी शिवराज स्टेडियम में किया जाएगा। जिसमे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अल्पसंख्यक वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में जालोर जिले की पहले प्रविष्टि करवाने वाली 16 टीमों को एंट्री दी जाएगी। एंट्री की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर रखी गई है।
आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य रविंद्र रोहिन ने बताया कि सभी मैच अन्तराष्ट्रीय पद्धति के आधार पर खेला जाएगा। प्रतियोगिता में जालोर, आहोर, भीनमाल, बागोड़ा, चितलवाना, सांचौर, जसवनपुरा, सायला, सरनाऊ, रानीवाडा उपखण्ड क्षेत्र की टीमें भाग लेगी।
एक टिप्पणी भेजें