सेना का अधिकारी बनकर डेयरी व्यापारी से ठगी , खाते से निकाले 46 हजार रुपए - JALORE NEWS
Asks-for-photo-of-ATM-for-payment-by-ordering-milk-and-curd |
दूध - दही का ऑर्डर देकर पेमेंट के लिए ATM की फोटो मांगता - Asks for photo of ATM for payment by ordering milk and curd
जालौर ( 19 दिसम्बर 2021) सिरोही में सेना का अधिकारी बनकर डेयरी व्यापारी से साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है । शातिर ठग ने सेना का अधिकारी बनकर डेयरी व्यापारी को फोन किया और दूध , दही और पनीर का 6 हजार 430 रुपए का ऑर्डर दिया । आरोपी ने सामान का पेमेंट करने के लिए पेटीएम नंबर मांगे । थोड़ी देर बाद उसने पेमेंट नहीं होने की बात कहते हुए एटीएम कार्ड की फोटो मांगी । थोड़ी देर बाद ठग ने उससे ओटीपी नंबर मांगे । दुकानदार के ओटीपी नंबर देने के थोड़ी देर बाद उसके खाते से साढ़े 46 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया । इसके बाद व्यापारी को ठगी का पता चला तो वह कोतवाली थाने पहुंचा और ठगी का मामला दर्ज कराया ।
डेयरी व्यापारी जितेंद्र कुमार पुत्र राणाराम देवासी निवासी अकोली जिला जालोर हाल पुराना सिनेमा हॉल सिरोही ने कोतवाली पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके मोबाइल पर किसी व्यक्ति का कॉल आया । फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को सेना का अधिकारी बताया । उसने दूध , दही और पनीर का ऑर्डर लिखवाया और कहा कि उसका सामान पैक कर रखें , थोड़ी देर में वह सामान लेने आएगा । ऑर्डर देने के बाद उसने कहा कि सामान के कितने रुपए हुए हैं , बता दें वो पेटीएम कर देगा । ठग ने उसके पेटीएम नंबर मांगे तो डेयरी व्यापारी ने उसे नंबर बता दिए । थोड़ी देर बाद ठग ने फोन किया कि रुपए उनके नंबर पर पेटीएम नहीं हो रहे हैं , इसलिए एटीएम कार्ड की फोटो खींचकर भेजो । उसकी बातों में आकर व्यापारी ने एटीएम की फोटो खींचकर भेज दी । थोड़ी देर बाद उसने मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर मांगे , तो उसने वह भी बता दिए । थोड़ी देर बाद उसके खाते से 46 हजार 430 निकालने का मैसेज मिला । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
एक टिप्पणी भेजें