सवारियों से भरी बस को बीच सड़क लगाई आग, दो ड्राइवर के बीच था विवाद - JALORE NEWS
Bus-caught-fire-in-mutual-dispute-a-minor-matter |
आपसी - विवाद में बस में लगाई आग , मामूली सी बात - Bus caught fire in mutual dispute, a minor matter
जोधपुर ( 19 दिसम्बर 2021 ) राजस्थान के जोधपुर जिले के जोधपुर के शेरगढ़ क्षेत्र का है मामला, दो निजी बस ड्राइवर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था , जिस बस में आग लगीं थी उस बस नंबर 3244 है । श्री राजसा खिलजॅा , श्री आईनाथ वही बस पर लिखा हूआ था ।
जैसलमेर से जोधपुर आ रही एक सवारियों से भरी निजी बस को आग लगा दी । इस घटना को देख एक बार सभी यात्री घबरा गए । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को दूसरी बस में रवाना किया ।
मामला जोधपुर के शेरगढ़ थाना क्षेत्र का है । यहां शनिवार को दो निजी बस ड्राइवर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई । यह गनीमत रही कि विवाद के दौरान सवारियों को नीचे उतार दिया गया । बस में करीब 25 सवारियां थी । शेरगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि शेरगढ़ थाना क्षेत्र व फलसूंड के बीच में यह घटना हुई थी ।
थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बस संचालक गुलाब सिंह और महिपाल सिंह के बीच विवाद था ।इसके चलते गुलाब सिंह और उसके साथियों ने महिपाल सिंह की बस रुकवा दिया । गुलाब सिंह ने इससे पहले बीच सड़क पर बस को रूकवा दिया और ड्राइवर से बदसलूकी शुरू कर दी । किसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया । इस पर बस में बैठी सवारियों को धमकी दी कि सभी नीचे उतर जाओ , हम बस को आग लगाने वाले हैं । सवारियों के नीचे उतरते ही आरोपियों ने पेट्रोल छिड़क बस को आग लगा दी । हादसे को देखते हुए वहां मौजूद सवारियां वहां से दूर भागी । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । घटना के बाद आरोपी फरार हो चुके थे । जिन्हें बाद में पुलिस पकड़ थाने ले आई ।
एक टिप्पणी भेजें