Jalore News
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में डीएमएफटी की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
DMFT-meeting-held-under-the-chairmanship-of-District-Collector |
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में डीएमएफटी की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 13 जनवरी 2022 ) जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में जालोर डिस्ट्रीक मिनरल्स फाउन्डेशन ट्रस्ट की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक मे श्रम कारखाना बायलर्स एवं राजस्व मंत्री सुखराम विश्नोई ने जिले भर के विभिन्न विकास के प्रस्तावों पर बिन्दुवार चर्चा करते हुए प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
उन्होंने बताया कि डीएमएफटी के प्रस्तावों से जिले में करोडो रूपये के विकास कार्य विभिन्न विभागों में होगें। खनन विभाग के माईनिंग ईजीनियर एवं डीएमएफटी के सदस्य सचिव राजेश हाडा ने बताया कि 12 करोड 51 लाख के कूल प्रस्तावों मे से 3 तीन करोड 80 लाख के प्रस्ताव एवं कार्य प्रारम्भ हो चुके है। बैठक में एजेण्डा के अनुसार बिन्दुवार विभिन्न प्रस्तवों का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
JALORE NEWS
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें