पुशपालकों को किया गया सम्मानित - JALORE NEWS
Pushpalaks-honored |
पुशपालकों को किया गया सम्मानित - JALORE NEWS
जालोर ( 13 जनवरी 2022 ) जिले में बुधवार को राजीव गांधी सभा भवन में पशुपालन सम्मान समारोह वर्ष 2021-22 का वर्चुअल आयोजन किया गया। समारोह में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु द्वारा चयनित पुशपालकों को पुरस्कार राशि के चैक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. पूनाराम मेंशन ने बताया कि समारोह में जिला स्तर पर चितलवाना के मोहन सिंह, एवं कवला के हुकम सिंह प्रत्येक को 25 हजार रूपऐ का चैक व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पंचायत समिति स्तर पर पंचायत समिति जालोर से आनन्द सिंह देसु, आहोर से मगनलाल प्रजापत, सायला से प्रहलाद गर्ग, जसवंतपुरा से बंसती देवी, भीनमाल से मंगल सिंह, बागोडा से कलपेश रायचन्द विश्नोई, रानीवाडा से रमेश कुमार चौधरी, सरनाउ से दरगाराम, सांचौर से गजाराम तथा चितलवाना से गणपत लाल को 10 हजार रूपऐ का चैक व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को जयपुर से राज्य के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया, गोविन्द सिंह डोटासरा व पशुपालन विभाग की प्रमुख शासन सचिव अजय आरूषि मलिक ने संबोधित किया।
एक टिप्पणी भेजें