जिले के चार आधार केन्द्र यूआईडीआई द्वारा निलंबित - JALORE NEWS
Four-Aadhaar-centers-in-the-district-suspended-by-UIDI |
जिले के चार आधार केन्द्र यूआईडीआई द्वारा निलंबित - JALORE NEWS
जालोर ( 13 जनवरी 2022 ) रजिस्ट्रार, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, जयपुर के अधीन जिले के चार आधार केन्द्रों को यूआईडीआई दिल्ली के स्तर से आधार आवेदन/अद्यतन में अनियमितता पाये जाने पर निलंबित किया गया है। सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक संजय खान लोहार ने बताया कि पंचायत समिति भीनमाल में आधार ऑपरेटर सुरेश कुमार, ग्राम पचांयत जुजांणी, भीनमाल में आधार ऑपरेटर दुदाराम, किसान सेवा केन्द्र भीमगुडा, चितलवाना में संचालित आधार ऑपरेटर श्रीराम एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चान्दराई में संचालित आधार ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार को यूआईडीआई दिल्ली द्वारा एक वर्ष के लिए निलंबित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में किसी आधार सेवा केन्द्र पर आधार आवेदन/अद्यतन में यदि कोई आधार ऑपरेटर तय राशि से अधिक राशि अथवा यूआईडीआई के निर्धारित मापंदडों के विपरीत आधार केन्द्र का संचालन करता है तो उसकी सूचना हेल्पलाईन नम्बर 1947, 181 या सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जालोर के जिला/ब्लॉक कार्यालय में दी जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें