रीट 2018 में नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति देने की मांग - JALORE NEWS
Demand-to-appoint-newly-selected-teachers-in-REET-2018 |
रीट 2018 में नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति देने की मांग - JALORE NEWS
जालौर ( 19 जनवरी 2022 ) उपभोक्ता कांग्रेस जालोर जिलाध्यक्ष कानाराम सिंघल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से रीट 2018 नवचयनित शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है।
सिंघल ने बताया कि रीट भर्ती 2018 की वरीयता सूची में चयनित शिक्षक 12 महीने से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं हो पाई है वरीयता सूची भी मुख्यमंत्री के प्रयासों से जारी हुई थी फिर भी नियुक्ति को लेकर 12 महीने से इंतजार करना पड़ रहा है
मामला कोर्ट में अटका होने के कारण नियुक्ति नहीं हो पाई है इसलिए आपसे निवेदन करते हैं कि एजी साहब से मजबूत पैरवी करवा कर इनको नियुक्ति दिलवाई जाए।
नव चयनित शिक्षक अमित कुमार जैमिनी ने बताया कि level-1 में करीब 900 और level-2 में करीब ढाई हजार शिक्षकों का चयन हुआ था जिनमें से आधे से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति मिल चुकी है शेष 10% शिक्षक नियुक्ति के बिना वंचित रह रहे हैं। समय पर नियुक्ति नहीं मिलने से आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पिछले 12 माह से तारीख ही मिलती रहती है जिससे नव चयनित शिक्षक बहुत परेशान है।
नव चयनित शिक्षकों का पिछले 7 माह से बीकानेर निदेशालय के सामने धरना चल रहा है और नियुक्ति के लिए शहीद स्मारक जयपुर में भी धरना दे चुके हैं फिर भी समस्या का कोई समाधान नहीं निकल रहा है। इसलिए आपसे निवेदन किया जाता है कि नव चयनित शिक्षकों की पुकार को सुनते हुए जल्दी से जल्दी नियुक्ति देने की कृपा करें।
JALORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें