मोदरान में नशा मुक्ति व कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन JALORE NEWS
Drug-de-addiction-and-corona-awareness-rally-organized-in-Modran |
मोदरान में नशा मुक्ति व कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन JALORE NEWS
जगमाल सिंह राजपुरोहित
जालौर ( 12 जनवरी 2022 ) स्थानीय नगर में एकल अभियान अंचल भीनमाल ग्राम स्वराज मंच के तहत बुधवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में प्रगत संंच मोदरान व संच रामसीन की ओर से नशा मुक्ति जागरूकता रैली और कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन स्थानीय श्री मां आशापुरी माताजी मंदिर से शुभारंभ स्थानीय चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर प्रकाश विश्नोई के हाथों से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली श्री मां आशापुरी माताजी मंदिर से निकालकर मोदरान पुलिस चौकी ,मैन चौहटा, बासड़ा धनजी चौराहा, आशापुरी चौराहा होते हुए वापस श्री मां आशापुरी माताजी मंदिर में पहुंच कर रैली का समापन किया गया । इस अवसर पर मनोहर सिंह जैतावत, मेवाराम सोलंकी ,गोपाल सिंह चम्पावत, हनुमाना राम बिश्नोई, मुकेश कुमार राव, पहाड़ सिंह राजपुरोहित, सुजानाराम देवासी, हराराम भील के द्वारा रैली का समापन किया गया।
अंचल अभियान प्रमुख रमेश कुमार , अंचल कार्यालय प्रमुख दशरथ परमार, संच प्रमुख अमृतलाल सिंघल, रमेश कुमार चौहान सहित सभी आचार्य एवं कई ग्रामवासी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें