Jalore News
आकोली के हेण्डीक्राप्ट उद्योग का जिला कलक्टर ने किया अवलोकन JALORE NEWS
District-Collector-inspected-the-handicraft-industry-of-Akoli |
आकोली के हेण्डीक्राप्ट उद्योग का जिला कलक्टर ने किया अवलोकन JALORE NEWS
जालोर ( 12 जनवरी 2021 ) जालोर उपखण्ड क्षेत्र के आकोली ग्राम पंचायत के आस पास बनने वाले लकडी के हेण्डीक्राप्ट ने उद्योग जगत में विशिष्ट पहचान बनाई है। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बुधवार को आकोली गांव में लकडी के हेण्डीक्राप्ट से बनने वाली चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए इस उद्योग को आगे बढाने के लिए हर संभव सहयोग की बात कही।
उद्योग विभाग के महाप्रबंधक संग्रामाराम देवासी ने बताया कि जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने आकोली ग्राम पंचायत में कालुजी सुथार एवं रूपजी सुथार द्वारा बनाये जाने वाले लकडी के हेण्डीक्राप्ट वस्तुए, दरवाजे, एवं सजावटी चीजों के बनाने की कार्य प्रणाली का अवलोकन करते हुए इस उद्योग के विकास की प्रबल संभावनाओं की बात कही।
उन्होंने जिले के इस हेण्डीक्राप्ट उद्योग को आगे बढाने के लिए हर संभव सहयोग की बात कही।
JALORE NEWS
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें