युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानन्द के दर्शन को आत्मसात करेः जिला कलक्टर - JALORE NEWS
The-inspiration-of-youth-should-imbibe-the-philosophy-of-Swami-Vivekananda-District-Collector |
युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानन्द के दर्शन को आत्मसात करेः जिला कलक्टर - JALORE NEWS
जालोर ( 12 जनवरी 2021 ) जिला कलक्टर नम्र्रता वृष्णि ने कहा कि युवा प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन एवं व्यक्तित्व को आत्मसात करते हुए उनके बताये मार्ग का अनुसरण करे। विवेकानन्द के उठो, जागो और आगे बढो के मूल मंत्र को युवा वर्ग अपने जीवन में उतारे जिससे समाज एवं राष्ट्र आगे बढ सके।
राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर रेंल्वे स्टेशन के शहीद स्मारक पर स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के पश्चात् युवाओं को सम्बोधित करते हुए जिल कलक्टर ने उक्त विचार व्यक्त किये। एनसीसी स्काउट एवं नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवको को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने स्वामी विवेकानन्द के शिकांगो सम्मेलन में उदबोदन को भारतीय संस्कृति के संदर्भ में महत्वपूर्ण बताया। नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक किशनलाल जाट ने बताया कि कोरोना गाइडलाईन की पालना के साथ जिला कलक्टर ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो शहर के मुख्य मार्गो से होकर हनुमान शाला पहुंची। रैली में एनसीसी स्काउट तथा नेहरू यूवा केन्द्र के स्वयं सेवको ने कोरोना रोकथाम के बैनर, व विवेकानन्द के विचारों को प्रदर्शित करने वाले कोटेशन के माध्यम से सन्देश दिया।
इस अवसर पर सीओ स्काउट, एमआर वर्मा, एनसीसी अधिकारी अम्बिका प्रसाद तिवारी, लक्ष्मीकांत दवे, सहित एनसीसी केडेट्स, स्काउट एवं एनवायके के पदाधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें