इको गुड हैबिट ,का शुभारंभ पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज - JALORE NEWS
Eco-Good-Habit-launched-by-environment-lover-Omprakash-Kumawat-Shivganj |
इको गुड हैबिट ,का शुभारंभ पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज - JALORE NEWS
सिरोही ( 30 जनवरी 2022 ) एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संस्था संस्थापक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत के जन्मदिवस दिवस उनके माता- पिता पानी देवी-गुलाबराम कुमावत ने पौधा रोपण कर उन्हें 101 तुलसी के पौधे वितरण व 6000 से अधिक लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक का संकल्प दिलवाया ।
कुमावत का मानना आधुनिकता के दौर में युवा पीढ़ी में अगर पर्यावरण के प्रति शौक जब आदत बन जायेगी तब हर घर में हरियाली व सकारात्मक ऊर्जा का भंडार होगा, पौधा मिशन संस्था द्वारा खुशी हो या गम पौधे लगाओ दिया, 24 घंटे में से व्यक्ति अगर 5 मिनट पर्यावरण को समर्पित करे तो भविष्य कभी भी आक्सीजन की कमी नहीं आयेगी
इको गुड हैबिट प्रथम कौशल है एक अच्छे पर्यावरण प्रेमी को विकसित करने के लिए, जब मन निस्वार्थ भाव से सेवा में लग जायेगा तभी वह मोक्षधाम, मंदिर, अस्पताल व सार्वजनिक स्थानो व्यक्ति सेवा करेगे ,
पुर्व में तीन दिवसीय सर्वे रिपोर्ट में पोसालिया, अंदोर,पालडी एम, सिरोही,गोडाणा, बिरोलिया, उपखंड सुमेरपुर सहित सर्वे में पौधे की अच्छी ग्रोथ है इसमें सभी ग्राम वासियों का विशेष सहयोग है
इको गुड हैबिट प्रोजेक्ट में समाज सेवी संजु भाई सोनी, दिलीप जैन भिवंडी, उपाध्यक्ष राजेश कुमार मालवीय, पोकरमल कुमावत, हनुमानाराम कुमावत, खेताराम परमार, रमेश कुमावत,पुरण कुमावत, दलपत सिंह सिसोदिया, मोहनलाल कुमावत, भंवरलाल ग्वाला, नरेंद्र मीणा, गोभक्त मंगल मीणा, भंवर प्रजापत ,लक्ष्मण कुमावत पालडी एम, भरत कुमावत बारेवडा, सेवा निवृत्त फौजी भैराराम चौधरी, पन्नालाल,अमृत लाल परिहार, देवेन्द्र सिंह, किशोर पारंगी, विक्रम सिंह पिण्डवाडा, मनोज कुमावत, रमेश कुमार अरठवाडा, दिव्यांग रतन चौहान, गिरीश शर्मा, जेठाराम प्रजापत, वाईल्डलाईफ रेस्क्युर ईसाफ खान, सुनील सिसोदिया बिरोलिया, भीमाराम देवासी गोडाणा, स्नेक प्रेमी अशोक सोनी, मान सिंह, भोमाराम प्रजापत, लालचंद अग्रवाल, राजेश जोशी,कानाराम मेवाडा सहित टीम का सहयोग रहेगा ।
एक टिप्पणी भेजें