शहीद दिवस के कारण आज नही होगा वीकेंड कर्फ्यू - JALORE NEWS
There-will-be-no-weekend-curfew-on-January-30-in-the-urban-areas-of-Rajasthan |
राजस्थान के नगरीय क्षेत्रों में 30 जनवरी को वीकेंड कर्फ्यू नहीं रहेगा - There will be no weekend curfew on January 30 in the urban areas of Rajasthan
जयपुर ( 30 जनवरी 2022 ) राजस्थान में 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इसको ध्यान में रखते हुए गृह विभाग ने शनिवार को आदेश जारी कर नगरीय क्षेत्रों में 30 जनवरी, 2022 को लगने वाले जन अनुशासन कर्फ्यू (सप्ताह के प्रत्येक शनिवार रात्रि 11 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक) को समाप्त कर दिया है.
इससे पहले राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के मद्देनजर राज्य सरकार ने एक फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा और 10 फरवरी से छठी से नौवीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोलने का शुक्रवार को ऐलान किया. हालांकि स्कूलों को आनलाइन पढ़ाई का विकल्प जारी रखना होगा.
राज्य में बाजार, माल व व्यापारिक प्रतिष्ठान अब रात 10 बजे तक खुल सकेंगे जबकि रविवार का जन अनुशासन कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के मामले कम होने के मद्देनजर शुक्रवार रात संशोधित दिशानिर्देश जारी किए.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अभय कुमार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक, विद्यार्थियों को माता पिता/ अभिभावक की लिखित सहमति के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें