तीसरी लहर में सबसे ज्यादा 17 मौतें, 14 हजार केस:एक दिन में 2 हजार केस घटे, क्योंकि 6 हजार टेस्ट कम किए - JALORE NEWS
Highest-17-deaths-14-thousand-cases-in-third-wave |
तीसरी लहर में सबसे ज्यादा 17 मौतें, 14 हजार केस:एक दिन में 2 हजार केस घटे, क्योंकि 6 हजार टेस्ट कम किए - JALORE NEWS
जालौर ( 23 जनवरी 2022 ) राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर जानलेवा हो गई है। शनिवार को सबसे ज्यादा 17 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि केस में शुक्रवार के मुकाबले गिरावट आई है। शनिवार को 14 हजार 829 नए केस मिले है, जो शुक्रवार के मुकाबले कम है। शुक्रवार को 16 हजार 878 केस मिले थे। जिलेवार स्थिति देखें शनिवार को जयपुर में सबसे ज्यादा 3,988 केस मिले। 7 जिलों में संक्रमण दर 25 फीसदी से ऊपर रही। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट पर नजर डाले तो आज सबसे ज्यादा 5 मौत जोधपुर जिले में हुई हैं। जोधपुर के अलावा जयपुर में 3 और उदयपुर, सीकर, नागौर, कोटा, चूरू, भरतपुर, बाड़मेर, अलवर और अजमेर में 1-1 मरीज की मौत हो गई। शनिवार को अलवर में 1222, जोधपुर में 1144 केस मिले।वहीं कोटा, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर में भी 500 से ज्यादा पॉजिटिव मिले।
यहां पर इतने मिले कोरोना
सैंपल घटे तो केस भी कम आए
राजस्थान में आज सैंपल भी घटे हैं। पिछले 3 दिनों से पूरे राज्य में 73 हजार से ज्यादा टेस्टिंग हर रोज हो रही है। शनिवार को महज 67,202 टेस्टिंग हुई। इस कारण राज्य में संक्रमण दर 22 फीसदी रही। जिलेवार पॉजिटिविटी रेट की स्थिति देखे तो जयपुर, पाली, सवाई माधोपुर, भरतपुर, राजसमंद, जोधपुर और अलवर में 25 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर दर्ज हुई। सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट 36.55 जयपुर जिले की रही। जयपुर में आज कुल 10,912 लोगों की जांच हुई, जबकि कई दिनों से औसत टेस्टिंग 14 हजार से ज्यादा हो रही थी।
10 हजार से ज्यादा लोग रिकवर
राज्य में आज रिकवरी की स्थिति देखे तो 10,366 लोग पॉजिटिव से निगेटिव हुए हैं। राज्य में अब 89 हजार 233 एक्टिव केस हैं। राज्य में रिकवरी रेट 91.18 फीसदी है। राजस्थान में सबसे ज्यादा 22 हजार 778 एक्टिव केस जयपुर जिले हैं, जो कुल एक्टिव केस का करीब 26 फीसदी है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें wa.me/+918239224440
एक टिप्पणी भेजें