आदान विक्रेताओं को 20 जनवरी तक राजकिसान पोर्टल पर पंजीकरण करना आवश्यक - JALORE NEWS
Input-vendors-required-to-register-on-Rajkisan-portal-by-January-20 |
आदान विक्रेताओं को 20 जनवरी तक राजकिसान पोर्टल पर पंजीकरण करना आवश्यक - JALORE NEWS
जालोर ( 18 जनवरी 2022 ) कृषि विभाग जालोर द्वारा कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुये जिले के समस्त आदान-विक्रताओं को अपने फर्म के बीज/उर्वरक/कीटनाशक अनुज्ञापत्र/प्राधिकार पत्र का शत्-प्रतिशत् पंजीकरण दिनांक 20 जनवरी 2022 तक राज किसान पोर्टल राजकिसान डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर किए जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
कृषि(विस्तार) के उपनिदेशक डॉ. आर.बी. सिंह ने बताया कि कृषि विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा आदान विक्रताओं अनुज्ञापत्र ऑनलाईन (डिजिटल लाइसेंस) जारी करने की प्रक्रिया पूर्णतः राज किसान पोर्टल पर प्रारम्भ कर दी गई है तथा पुराने अनुज्ञापत्र जो पूर्व में ऑफलाईन जारी किये गये है, को ऑॅनलाईन राज किसान पोर्टल पर पंजीकरण किया जाना है।
उन्होंने बताया कि पुराने आदान-विक्रेताओं का पंजीकरण राज किसान पोर्टल पर करने पर ही लाईसेंस से संबंधित कार्य यथा- संशोधन/पी.सी.एड एवं नवीनीकरण आदि ऑनलाईन किया जाना सम्भव हो सकेंगा।
उन्होंने बताया कि जिन आदान-विक्रेताओं द्वारा राज किसान पोर्टल पर पंजीकरण करवाया जा चुका है वे कार्यालय स्तर से दस्तावेज स्वीकृति उपरान्त राजकिसान जियो-टैगिंग एप द्वारा अपने परिसर की जियो-टेगिंग/भौतिक सत्यापन किया जाना सुनिश्चित करावें अन्यथा उक्त निर्देशो व प्रक्रिया की पालना नहीं किये जाने पर उनके विरूद्व प्रशासनिक एवं विधिक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेंगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी आदान-विक्रेता की रहेंगी। नवीन/पुराने लाइसेंसधारी अपने स्वंय के आधार कार्ड के माध्यम से राज किसान पोर्टल पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते है तथा अपना आवेदन की स्थिति (अप्रूव/खारिज/रिवर्ट) ऑनलाईन चेक कर सकते है तथा लाईसेंस की विस्तृत प्रक्रिया ऑनलाईन देखी जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें