कोविड के नये वैरियंट ओमिक्रोम के संक्रमण को रोकने हेतु शहर में रैली का आयोजन - JALORE NEWS
Mask-distribution-and-spraying-of-sodium-hypochloride-in-the-city |
मास्क वितरण एवं शहर में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिडकाव - Mask distribution and spraying of sodium hypochloride in the city
जालोर ( 20 जनवरी 2022 ) महामारी की तीसरी लहर के अन्तर्गत कोरोना संक्रमण में निरन्तर वृद्धि के मद्देनजर, पिछले कुछ दिनों से शहर में कोविड के नये वैरियंट ओमिक्रोम से संक्रमण के लगातार बढते मामलों की रोकथाम एवं बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा नई गाइडलाईन जारी कर दिशा निर्देश जारी किये गये है। जिसकी पालना में
आयुक्त महिपाल सिंह ने बताया कि कोविड के नये वैरियंट ओमिक्रोम के संक्रमण के लगातार बढते मामलों की रोकथाम एवं बचाव के लिए महामारी सतर्क-सावधान जन अनुशासन जागरूकता को लेकर
नरेन्द्र परिहार प्रबंधक नगर परिषद जालोर के नेतृत्व में शहर में रैली का आयोजन किया गया । उक्त रैली शहर के मुख्य मार्गो से होकर सुरजपोल से लेकर अस्पताल सर्किल होते हुए हरिदेव सर्किल होते हुए नगर परिषद तक निकाली गई। रैली द्वारा आमजन को मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टंेसिंग का पालन करने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने, टीकाकरण करने के लिए जागरूक किया गया।
साथ ही रैली के दौरान बिना मास्क मिलने वाले लोागों को निशुल्क मास्क भी दिये गये। स्वास्थ्य निरीक्षक महिपाल सिंह चारण ने बताया कि शहर में कोविड केस बढने पर शहर के मानपुरा कॉलोनी में सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिडकाव करवाया गया।
उक्त कार्यवाही के दौरान नरेन्द्र परिहार प्रबंधक, महिपालसिंह चारण स्वास्थ्य निरीक्षक, हरिश गहलोत, रविन्द्र, बलवीर, गोविन्द, कैलाश, प्रमोद, गुडिया जमादार व सफाई कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे। आयुक्त ने बताया कि नगर परिषद जालोर द्वारा शहर में कोविड की रोकथाम व बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान शहर में निरन्तर चलाया जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सकें।
एक टिप्पणी भेजें