नवनियुक्त जिला महामंत्री का किया स्वागत - JALORE NEWS
Welcome-to-the-newly-appointed-District-General-Secretary |
नवनियुक्त जिला महामंत्री का किया स्वागत - JALORE NEWS
जालौर ( 20 जनवरी 2022 ) सायला भारतीय जनता पार्टी के भाजपा समर्पण निधि अभियान के तहत जिला संयोजक व जिला महामंत्री प्रकाश छाजेड़ के आतिथ्य में विचार-विमर्श किया गया।
जिला संयोजक छाजेड़ ने कहा कि प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार जिलेभर में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव के नेतृत्व में आगामी दिनों में समर्पण निधि अभियान चलाकर सबका सहयोग ले रहा है।
उन्होंने सायला मण्डल संयोजक पूर्व सरपंच सुरेश राजपुरोहित को शीघ्र ही भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ बैठकर आयोजित कर अभियान की सफलता के लिए कार्य करने की बात कही।
वही जालोर विधानसभा प्रभारी बंशीधर माहेश्वरी ने सभी मण्डलों में बूथ स्तर तक पहुचकर समर्पण अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।
पूर्व प्रधान जबरसिंह तुरा ने संगठन की मजबूती के लिए कार्य करते हुए मोदी सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुचाने की बात कही।
वही बैठक में विधानसभा प्रभारी बंशीधर माहेश्वरी ने एक लाख रुपए, पूर्व प्रधान जबरसिंह तुरा ने 51हजार रुपए, पूर्व सरपंच सुरेश राजपुरोहित ने 51 हजार रुपए व भाजपा मंडल अध्यक्ष नैनमल लखारा ने भी 51हजार रुपए का समर्पण अभियान में सहयोग देने की बात कही।
इस मौके नवनियुक्त जिला महामंत्री छाजेड़ का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
एक टिप्पणी भेजें