पौधा रोपण प्रथा का अर्थक प्रयास पौधा मिशन:- रमिला- मनोज कुमावत - JALORE NEWS
Meaningful-effort-of-plantation-practice-Plant-Mission-Ramila-Manoj-Kumawat |
पौधा रोपण प्रथा का अर्थक प्रयास पौधा मिशन:- रमिला- मनोज कुमावत - JALORE NEWS
जालौर ( 22 जनवरी 2022) एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संस्था के बेनर तले हनुमान गली मैन चौराहा गोयली रोड रामपुरा में नवं विवाहित दंपति से पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन रखा,
पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज की प्रेरणा से नंव विवाहित दंपति के फेरो के बाद रमिला- मनोज कुमावत को पौधा भेट कर 21 पौधे लगाने का संकल्प दिलवाया आओ हम मिलकर पेड लगाओ का नारा दिया,
पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज ने बताया पुर्व में 200 से अधिक नंव विवाहित दंपतियों को पौधा भेट कर चुके,
पौधारोपण शादी समारोह में प्रथा है उसके लिए आमजन को जागरूक कर रहे हैं विवाह के पाठ मुहर्त, अन्य किया कलापों में मटके में धान (जव) के बीजो का रोपण करते हैं उनका उगना सुख समृद्धि का प्रतीक माना है, बिना वनस्पति के कोई भी धार्मिक कार्यक्रम अधुरा है वर्तमान में बढते हुए प्रदुषण को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाना अनिवार्य है
मिशन द्वारा सिरोही, पाली, जालोर सहित मारवाड़ क्षेत्र में पौधा रोपण प्रथा जागरूकता के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं
छगन प्रजापत ने बताया कि , स्व. देवेंद्र प्रजापत रामपुरा की स्मृति में 21 पौधे लगाने का संकल्प दिलवाया ।
इस कार्यक्रम में भलाजी सोलकीं प्रजापत, दलपत सोलकीं,छगन प्रजापत रामपुरा, भंवर प्रजापत गोयली, एडवोकेट प्रकाश नवाखेडा,लासी देवी, फैन्सी देवी, वरदाराम कुमावत, समाज सेवी खेताराम परमार, हितेष प्रजापत ,भक्त सवाराम, चम्पालाल कुमावत,मगनाराम कुमावत, करण कुमावत, नरेश कुमार, मंछाराम कुमावत, रमेश कुमार ,शंकर कुमावत , गुलाबराम कुमावत, भरत कुमार बारेवडा, लक्ष्मण कुमावत,लखन वैष्णव,धनजय ,सहित एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत उपाध्यक्ष राजेश कुमार मालवीया शिवगंज उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें