REET पेपर लीक में बड़ा खुलासा: परीक्षा सेंटर पर प्रिंटर लगाकर बेचे थे REET के पेपर - JALORE NEWS
REET-Rajasthan-Eligibilit-Examination-for-Teacher |
REET पेपर लीक में बड़ा खुलासा: परीक्षा सेंटर पर प्रिंटर लगाकर बेचे थे REET के पेपर - JALORE NEWS
जालोर ( 22 जनवरी 2022 ) पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. परीक्षा से पहले गंगापुर सिटी के एक स्कूल में बनाए गए एग्जाम सेंटर में आरोपी ने प्रिंटर मशीन लगाकर बाकायदा प्रिंट करके रीट के पेपर बांटे थे. पेपर के एवज में आरोपी ने मोटी रकम वसूली थी. मामले में पकड़े गए मास्टर माइंड भजन लाल से पूछताछ के बाद एसओजी ने शुक्रवार को एक जेईएएन समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
बडी खबर - रीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड भजनलाल गिरफ्तार गुजरात से किया - JALORE NEWS 👉https://www.jalorenews.com/2022/01/Reet-paper-leak-mastermind-Bhajanlal-arrested-from-Gujraj.html
SOG ने सवाईमाधोपुर के बहरावड़ा कला के राम लाल जाट और आटून खुर्द मानटाउन के अमृतलाल मीना को गिरफ्तार किया है. राम लाल जाट कुस्तला सवाईमाधोपुर में जेईएन पद पर कार्यरत है. गौरतलब है कि भजनलाल ने रीट पेपर ह्वाट्सएप पर लीक कर दिया था. इधर जेईएन राम लाल जाट ने स्कूल में प्रिंटर की व्यवस्था कराई और पेपर अपनी पत्नी को भी दिया था. इधर मामले में आरोपी बनाए गए अमृत लाल ने भी पेपर एग्जाम से पहले अपनी पत्नी को दिया था. इधर एसओजी ने भजनलाल को 27 जनवरी तक रिमांड में लिया है.
पेपर लीक मामले में एसओजी बत्तीलाल मीणा और पृथ्वीराज मीणा के साथ 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी. वहीं, अब 4 महीने बाद इस मामले में एसओजी ने पेपर लीक के मास्टरमाइंड भजनलाल बिश्नोई को एसओजी ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. मामले में एसओजी मास्टरमाइंड भजनलाल बिश्नोई की तलाश कर रही थी. बता दें कि मुख्य अभियुक्त भजनलाल बिश्नोई जालौर के रणोदर गांव का रहने वाला है. वह करीब 3 साल पहले पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बनने के कारण पुलिस ने भजनलाल को गिरफ्तार किया गया था.
परीक्षा से 1 दिन पहले व्हाट्सऐप पर पेपर
मास्टरमाइंड भजनलाल ने परीक्षा से एक दिन पहले ही व्हाट्स ऐप पर पेपर लीक कर दिया था। जांच में पता लगा कि परीक्षा से पहले रवि मीना के स्कूल में पेपर का अलग से प्रिंट निकाल लिया था। JEN रामलखन जाट ने ही पेपर का प्रिंट निकालने के लिए अलग से प्रिंटर की व्यवस्था कराई थी। यह पेपर जेईएन ने अपनी पत्नी को भी दिया था। इसके बाद अपने रिश्तेदार को पेपर पढ़ने के लिए शेयर किया। इसी तरह से अमृतलाल ने भी पत्नी को परीक्षा से पहले पेपर पढ़ने के लिए दे दिया था।
भजनलाल कई नकल गिरोह से जुड़ा हुआ है। अब तक एसओजी की टीम पृथ्वीलाल मीना, बत्तीलाल मीना, दिलखुश पुत्र हैडकांस्टेबल यदुवीर सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, दिगम्बर सिंह, परमवीर सिंह, सीमा, लक्ष्मी, ऊषा, मनीषा, आशीष सहित 33 लोगों को पूरे मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें