73 वां गणतंत्र दिवस पर : PM मोदी, रक्षा मंत्री और राष्ट्रपति , राहूल गांधी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं - JALORE NEWS
PM-Modi-wishes-the-countrymen |
73 वां गणतंत्र दिवस पर : PM मोदी, रक्षा मंत्री और राष्ट्रपति , राहूल गांधी समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं - JALORE NEWS
नई दिल्ली ( 27 जनवरी 2022 ) आज देश 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है । राजपथ पर देश ने शौर्य और संस्कृति का मेगा शो पेश किया । सेनाओं ने अपनी ताकत दिखाई और विभिन्न राज्यों की झांकियों ने अपने सांस्कृतिक रंग बिखेरे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । इसके बाद उन्होंने राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया । राष्ट्रगान और 21 तोपों की सलामी के बाद राष्ट्रपति ने जम्मू - कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र प्रदान किया । उनकी पत्नी रीता रानी ने शांति काल में वीरता का सबसे बड़ा पदक लिया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, “आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!”
देश बुधवार को 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी मुख्य समारोह राजधानी दिल्ली में राजपथ पर आयोजित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय समर स्मारक पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वर्ष 1971 और इसके पहले और बाद के युद्धों सहित सभी युद्धों के सभी भारतीय शहीदों के नाम राष्ट्रीय समर स्मारक में अंकित किए गए हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने स्वागत किया।
स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां डिजिटल आगंतुक पुस्तिका पर अपना संदेश भी लिखा।
देश बुधवार को 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी मुख्य समारोह राजधानी दिल् ली में राजपथ पर आयोजित किया जा रहा है।
पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को इस दिन की शुभकामनाएं दीं.राष्ट्रपति ASI बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से करेंगे सम्मानित
परेड समारोह का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद होगा। परंपरा के अनुसार, राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। परेड की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सलामी लेने के साथ होगी। इसके बाद वीरता पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। राष्ट्रपति सलामी मंच पर जम्मू कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र प्रदान करेंगे।
इन सभी ने भी ट्वीट किया
राष्ट्रपति ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई दी 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित किया और सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस सभी देशवासियों को एक सूत्र में बांधने वाला भारतीयता के गौरव का उत्सव है। उन्होंने कहा कि सन्न 1950 में 26 जनवरी के दिन ही भारत की इस गौरवशाली पहचान को औपचारिक रूप प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन हम हर साल अपने गतिशील लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता की भावना का उत्सव मनाते हैं।
,गृह मंत्री व रक्षा मंत्री ने देशवासियों को दी बधाई , ये हमारे लोकतंत्र का जश्न मनाने और हमारे संविधान में निहित विचारों और मूल्यों को संजोने का अवसर है. हमारे देश की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को 73 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना सब कुछ अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन किया। उन्होंने आगे कहा कि आइए हम सभी स्वाधीनता के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी भारतवासियों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लोकतंत्र का जश्न मनाने और हमारे संविधान में निहित विचारों और मूल्यों को संजोने का अवसर है। उन्होंने देश की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah wishes) ने आज ट्वीट कर लिखा कि सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन करता हूँ. आइए आज हम सभी स्वाधीनता के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें. जय हिन्द!
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि 1950 में गणतंत्र दिवस पर हमारे देश ने विश्वास के साथ सही दिशा में पहला क़दम बढ़ाया था. सत्य और समानता के उस पहले क़दम को नमन. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ. जय हिंद!
इस प्रकार से हूआ कार्यकम
राजपथ परेड में 10 ऐसी बातें जो पहली बार होंगी
73वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) में राजपथ पर परेड के दौरान कई ऐसी बातें हैं जिनका देश पहली बार गवाह बनेगा। दिल्ली के राजपथ पर देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधताओं की खास झलक देखने को हर कोई आतुर है। हालांकि, कोरोना काल में हो रहे इस आयोजन को लेकर खास तैयारी की गई है। इसमें उन्हीं लोगों को शामिल होने का मौका मिलेगा जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगी है। वहीं 15 से 18 साल आयुवर्ग को एक डोज जरूर लगी हो। इस बार परेड में क्या-क्या पहली बार हो रहा, बताते हैं आगे...
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का लोग पहली बार करेंगे दीदार
गणतंत्र दिवस परेड में इस बार शामिल हो रहे लोग पहली बार राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा एवेन्यू की झलक देख सकेंगे। जिसे नए सिरे रिडेवलप किया गया है। इसमें पैदल चलने वालों को लिए बेहद खास व्यवस्था की गई है। साथ ही लॉन के अलावा हेरिटेज पोल को नए सिरे लगाया गया है। राजपथ के दोनों तरफ नहर बनाई गई है, जिसमें 16 पुल भी तैयार किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरा और स्पीकर बेहद खुफिया तरीके से अंडरग्राउंड लगाए गए हैं। 608 करोड़ में बन रहे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का ज्यादातर हिस्सा तैयार हो चुका है।
पहली बार होगा 75 विमानों-हेलीकॉप्टर का फ्लाईपास्ट
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पहली बार भारतीय वायु सेना (IAF) 75 विमानों और हेलीकॉप्टरों का भव्य फ्लाईपास्ट दिखाएगी। इन हेलीकॉप्टर में एक पर तिरंगा लगा होगा और बाकी तीन पर सेना के तीनों अंग यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना के झंडे होंगे। ये सभी हेलीकॉप्टर आसमान से फूलों की बरसात दर्शकों पर करेंगे।
परेड में सेना के कुल 6 मार्चिंग दस्ते होंगे
इस बार परेड की कमान परेड कमांडर, अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा संभालेंगे। दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल आलोक काकर परेड सेकेंड-इन-कमांड होंगे। सेना के कुल छह मार्चिंग दस्ते होंगे और इसमें राजपूत रेजिमेंट, असम रेजिमेंट, जम्मू-कश्मीर लाइट रेजिमेंट, सिख लाइट रेजिमेंट, आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स और पैराशूट रेजिमेंट शामिल होंगे।
बीटिंग द रिट्रीट' समारोह में स्वदेश में विकसित 1000 ड्रोन शो का आयोजन
इसके अलावा 29 जनवरी को होने वाले 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह के लिए एक हजार स्वदेश में विकसित ड्रोन के शो की भी योजना बनाई गई है।
वहीं पहली बार होगा जब परेड में सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन कर रहे 480 डांसर का सेलेक्शन राष्ट्रव्यापी वंदे भारतम नृत्य प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया।
61 कैवलरी रेजीमेंट भी होगी परेड में शामिल
इस साल परेड में थलसेना की 61 कैवलरी (घुड़सवार) रेजीमेंट भी शामिल होगी। इस साल गणतंत्र दिवस परेड में 16 पैदल दस्ते, 17 सैन्य बैंड और अलग-अलग राज्यों, विभागों और सशस्त्र बलों की 25 झांकियां हिस्सा लेंगी। भारतीय सेना की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।
आकाश मिसाइल प्रणाली भी होंगी परेड का हिस्सा
एक 75/24 पैक हॉवित्जर, दो धनुष हॉवित्जर, एक पीएमएस पुल निर्माण प्रणाली, दो सर्वत्र पुल निर्माण प्रणाली, एक एचटी -16 इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, दो तरण शक्ति इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, एक टाइगर कैट मिसाइल प्रणाली और दो आकाश मिसाइल प्रणाली भी इसका हिस्सा होगी।
एक टिप्पणी भेजें