बडी खबर - REET पेपर मामले में बड़ा खुलासा - JALORE NEWS
Big-disclosure-in-REET-paper-case |
REET पेपर मामले में बड़ा खुलासा - JALORE NEWS
जयपुर / जालोर ( 27 जनवरी 2022 ) REET पेपर लीक मामले में बुधवार को SOG ने बड़ा खुलासा किया है। REET का पेपर जयपुर से शिक्षा संकुल के स्ट्रॉन्ग रूम से लीक हुआ था। भजनलाल से पूछताछ के बाद एसओजी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक एसओजी इस पूरे मामले में 35 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया की रीट पेपर लीक के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी ने भजनलाल से पूछताछ के बाद उदाराम बिश्नोई निवासी जालौर व रामकृपाल मीणा निवासी जगन्नाथपुरी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता लगा है कि भजनलाल को उदाराम ने रीट पेपर दिया था। यह दोनों जालोर में एक ही गांव के रहने वाले है। भजनलाल ने पेपर मिलने के बाद कई लोगों को बांट दिया।
REET पेपर लीक में बड़ा खुलासा: परीक्षा सेंटर पर प्रिंटर लगाकर बेचे थे REET के पेपर - JALORE NEWS 👉https://www.jalorenews.com/2022/01/REET-Rajasthan-Eligibilit-Examination-for-Teacher.html
एसओजी को पूछताछ में पता लगा कि उदाराम को राम कृपाल मीणा ने जयपुर में पेपर दिया था। परीक्षा से पहले रीट पेपर जयपुर में शिक्षा संकुल के स्ट्रॉन्ग रूम में रखा हुआ था। वहां से पेपर को राम कृपाल मीणा ने लीक किया था। रामकृपाल मीणा जयपुर में शिवशक्ति पब्लिक स्कूल चलाता है। अब एसओजी स्ट्रॉन्ग रूम से पेपर देने वाले के बारे में पूछताछ कर रही है।भजनलाल से पूछताछ करने पर सामने आया कि REET का पेपर भजनलाल विश्नोई को उदाराम विश्नोई द्वारा दिया गया था. उदाराम को रामकृपाल मीणा ने दिया था. रामकृपाल मीणा शिव शक्ति पब्लिक स्कूल, त्रिवेणी नगर, गोपालपुरा बाईपास में है. शिक्षा संकुल, जयपुर में स्थित पेपर संग्रहण केन्द्र से परीक्षा से पहले 24 सितंबर को ही पेपर निकालकर दिया गया था. रामकृपाल ने REET पेपर के बदले उदाराम को 1 करोड़ 22 लाख रुपये दिए थे.
एसओजी द्वारा उदाराम व रामकृपाल मीणा से पूछताछ की जा रही है और प्रकरण से जुड़े गिरोह के अन्य अभियुक्तगणों व लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है. प्रकरण में अब तक कुल 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार अभियुक्तों से पेपर लीक प्रकरण से जुड़े अन्य अभियुक्तों के बारे में गहन पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है.
बडी खबर - रीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड भजनलाल गिरफ्तार गुजरात से किया - JALORE NEWS👉 https://www.jalorenews.com/2022/01/Reet-paper-leak-mastermind-Bhajanlal-arrested-from-Gujraj.html
अब तक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है
एसओजी भजनलाल के बाद एसओजी उदाराम व रामकृपाल मीणा से पूछताछ में कई बात सामने आना बाकी है। एसओजी की टीम अब तक पृथ्वीलाल मीना, बत्तीलाल मीना, दिलखुश, हैडकांस्टेबल यदुवीर सिंह, कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह, दिगम्बर सिंह, परमवीर सिंह, सीमा, लक्ष्मी, ऊषा, मनीषा, आशीष, सहित 35 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं ।
एक टिप्पणी भेजें