पौधारोपण प्रथा अनिवार्य है पर्यावरण प्रेमी कुमावत - JALORE NEWS
Plantation-practice-is-mandatory-environment-lover-Kumawat |
पौधारोपण प्रथा अनिवार्य है पर्यावरण प्रेमी कुमावत - JALORE NEWS
पाली ( 25 जनवरी 2022 ) एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संस्था द्वारा टाउन हॉल सुमेरपुर अंबिका नगर के निवासी पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज की प्रेरणा से नवं विवाहित दंपति राधिका कुमारी -योगेश कुमार मालवीय लाहौर गृह प्रवेश से पुर्व आर्शीवाद के रूप पौधा भेट कर 11 पौधा लगाने का संकल्प दिलवाया, वनस्पति के बिना कोई भी धार्मिक कार्य अधुरा है धार्मिक कार्यकमो से पुर्व पौधा लगाओ का अभियान पाली, सिरोही, जालोर, मारवाड़ क्षेत्र में जारी है
पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज गाँवों में जाकर युवाओं को पौध रोपण प्रथा का प्रचार कर रहे हैं पुर्व मे 200 से अधिक नवं विवाहित दंपतियों को पौधा भेट चुके हैं, शादी समारोह में पौधारोपण अनिवार्य प्रथा है उसमें जुटे हुए हैं,
इस कार्यक्रम में विमला देवी-उम्मेद मल परिहार,,ममता देवी-दिलीप कुमार,मनोज मालवीय, पिकी देवी, वीणा देवी, पौधा मिशन उपाध्यक्ष राजेश कुमार, रमेश कुमावत, दलपत सिंह सिसोदिया, सहित पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें