रेवतड़ा में वैष्णव समाज ने मनाई रामानन्दाचार्य जयंती - JALORE NEWS
Vaishnav-Samaj-celebrated-Ramanandacharya-Jayanti-in-Revtada |
रेवतड़ा में वैष्णव समाज ने मनाई रामानन्दाचार्य जयंती - JALORE NEWS
जालौर ( 25 जनवरी 2022 ) सायला निकटवर्ती रेवतड़ा ग्राम में आखरिया हनुमानजी गली में मंगलवार को वैष्णव वैरागी समाज द्वारा भादरडा महंत सीताराम महाराज व होतीगांव महंत बंशीदास महाराज रामानंदाचार्य की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
महोत्सव के तहत सवेरे से ही आसपास के गांवों से वैष्णव वैरागी समाज के लोगों का आना शुरू हो गया। सवेरे दस बजे तक बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। इसके बाद साधु संतों सान्निध्य में जयंती महोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में युवा भक्ति गीतों की सुमुधर स्वर लहरियों पर झूमते हुए तथा जयघोष लगा रहे थे। वहीं धर्म ध्वजा लेकर फहरा रहे थे। इस मौके वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाआरती की गई तथा भजन गायको ने गणपति वन्दना के साथ भक्ति कार्यक्रम का आगाज़ किया।इसके बाद गुरु महिमा के सहित भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देकर वाहवाही बटोरी। जिसमे श्रद्धालुओं ने नृत्य किया।जबकि महिलाओं ने मंगलगीत गाए।महोत्सव के निमित धर्मसभा में सन्तो ने सभी को जीवनकाल में परमात्मा की भक्ति की महत्ता बताते हुए जीवो के प्रति दया भाव रखने व धार्मिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेने की बात कही।वहीं इस मौके प्रसादी का भी आयोजन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें