राजस्थान में मिले 4108 नए कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत, प्रदेश में जालौर जिले नाम मात्र है जहां कोरोना केस एक भी नहीं - JALORE NEWS
Rajasthan-Corona-Update |
राजस्थान में मिले 4108 नए कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत, प्रदेश में जालौर जिले नाम मात्र है जहां कोरोना केस एक भी नहीं - JALORE NEWS
जालोर ( 8 जनवरी 2021 ) प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार से हर कोई परेशान है। आज लगातार दूसरे दिन भी दो लोगों की मौत ने स्थिति को और भी मुश्किल बना दिया है। जबकि कल भी राज्य में दो लोगोें की कोरोना से मौत हुई थी। आज जोधपुर और अलवर जिले में एक—एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज राजस्थान में 4108 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 33 में से 32 जिलों में संक्रमण फैला है। जालौर अकेला ऐसा जिला है, जहां फिलहाल एक भी कोरोना का मरीज नहीं है। वहीं जयपुर और जोधपुर के अलावा उदयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा में आज नए मरीजों की संख्या 100 से अधिक रही है। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14166 हो चुकी है।
राजस्थान में कोरोना एक्टिव केस 10 हजार पार , जालोर छोड़कर सभी जिलों में संक्रमित - JALORE NEWS -- https://www.jalorenews.com/2022/01/3300-new-cases-2-deaths-in-Rajasthan.html
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में नए मामलों में 808 की वृद्धि हुई है। जयपुर जिले में लगातार नए मामले सामने आ रहे है। शनिवार को जयपुर में 1866 नए मामले सामने आए है। जिससे जयपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या 7545 पहुंच गई है। जो राज्य के कुल सक्रिय मरीजों से आधे से ज्यादा है। नए मामलों में जोधपुर में 515, अलवर में 167, उदयपुर में 225, बीकानेर में 149, अजमेर में 191, कोटा में 107, भरतपुर में 144, भीलवाड़ा में 55,चित्तौड़गढ़ में 83, सवाईमाधोपुर में 67, प्रतापगढ़ में 27, बाड़मेर में 78, डूंगरपुर में 14, राजसमंद में 43, बासंवाड़ा में 34, टोंक में 28, सीकर में 79, सिरोही में 54, बूंदी में 13, झालावाड़ में 39, धौलपुर में 23, हनुमानगढ़ में 15, जैसलमेर में 20, पाली में 51,टोंक में 28, नागौर में 9, चूरू और बारां जिले में 2-2 केस मिले हैं। इसी प्रकार गंगानगर और झुंझुनूं में एक-एक केस आया है।
जयपुर में ओमिक्राॅन के मरीजों की संख्या 175 हुई
कोरोना केसों के साथ-साथ राजधानी जयपुर में ओमिक्राॅन के मरीजों की संख्यया 175 हो गई है। शनिवार को जयपुर जिले में ओमिक्राॅन के 69 नए केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 20, भीलवाड़ा में 7, भरतपुर में 2 और धौलपुर में 1 केस मिला है। बीकानेर में 3 और हनुमानगढ़ में 2 केस मिले है। कोटा में 6 और अलवर में 11 केस मिले हैं। सीकर में 8 और जोधपुर में 4 केस मिले हैं। सिरोही में 3 और प्रतापगढ़ में 7 केस मिले हैं। इसी प्रकार में उदयपुर में 9 और चित्तौडगढ़ में एक ओमिक्राॅन का केस मिला है। प्रदेश में ओमिक्राॅन के केसों की संख्या 373 हो गई है।
राजस्थान में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।
शनिवार को 4 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 14 हजार 166 हो गई है। राजधानी जयपुर शनिवार को 24 घंटे कोराना के 1866 नए केस मिले है। वैशाली नगर में वैशाली नगर में 122, सोढ़ाला में 99 और झोटवाड़ा में 66 केस मिलने से कोरोना का महाविस्फोट हो गया है। राजधानी जयपुर में ओमिक्राॅन के 69 नए केस मिले हैं। राजस्थान में अब कुल 373 ओमिक्राॅन के केस हो गए है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार झालाना में 28, मानसरोवर में 45, प्रतापनगर में 38, सीतापुरा में 38, टोंक रोड में 59, विराट नगर में 13, विद्याधर नगर 37, शास्त्री नगर 55,पत्रकार कालोना 37, जौहरी 28, इंदिरा गांधी नगर में 24, खातीरपुरा 14, मुरलीपुरा 37, गोपालपुरा 18, जवाहर नगर 62, दुर्गापुरा 17, गोविंदगढ़ 19, फुलेरा 8, फागी 1, सांगानेर 33, कोटपूतली 24, सिरसी 10, सिंधी कैंप 2, मालवीय नगर 41 और गांधीनगर में 22 केस मिले हैं।
प्रदेश में जालौर जिले में नही है कोरोना केस एक भी
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के चलते शनिवार (Saturday) को लगातार दूसरे दिन भी जोधपुर (Jodhpur) व अलवर (Alwar) जिले में दो लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई. जबकि, 31 जिलों में 4108 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वर्तमान में संक्रमण 33 में से 32 जिलों तक पहुंच चुका है. प्रदेश में जालौर (Jalore) अकेला ऐसा जिला है, जहां अभी तक एक भी कोरोना का मरीज नहीं है. सिर्फ जालोर जिला ही कोविड की तीसरी लैहरा से अब तक बचा हुआ है। जहां जीरो केस रिकॉर्ड में दर्ज हूआ । प्रदेश का नाम मात्र जिले जालौर आज भी सुरक्षित रहा। यहां अभी एक भी केस नहीं मिला है । जिससे प्रशासन शांत से बैठा है । जालोर जिले प्रशासन खुश लिए की कामनाएं कर रहा ।
एक टिप्पणी भेजें