गणतंत्र दिवस:राजपथ पर एनसीसी परेड का नेतृत्व करेगी भोमिया राजपूत समाज की बेटी प्रमिला कंवर - JALORE NEWS
Republic-Day-NCC-to-lead-parade-at-Rajpath |
गणतंत्र दिवस:राजपथ पर एनसीसी परेड का नेतृत्व करेगी भोमिया राजपूत समाज की बेटी प्रमिला कंवर - JALORE NEWS
जालोर ( 24 जनवरी 2022 ) कठोर परिश्रम और अटल इरादे ही सफलता का मूलमंत्र होते हैं l प्रमिला कंवर (कंचन)को एनसीसी कैडेट कोर की तरफ से राष्ट्रपति की सलामी परेड का नेतृत्व सौंपा गया है। भोमिया राजपूत समाज की बेटी को मिले इस सम्मान से पूरा समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
इस सम्मान से समाज की अन्य बेटियों को निडरता और परिश्रम करने की प्रेरणा मिलेगी। प्रतिभाशाली बाईसा के अटल इरादे ,अथक प्रयासो से मिली शानदार सफलता पर पूरे समाज को गर्व हैं । सन्तान को राष्ट्र भक्ति, अनुशासन और परिश्रम करने की प्रेरणा परिवार से मिलती हैं ।
आदरणीय प्रतापसिंह सोलंकी निवासी देवकी (जालौर )की तरह यदि बालिकाओं को अवसर प्रदान किया जाएं तो वह हर क्षेत्र में आगे बढ़कर परिवार समाज का नाम रोशन कर सकती हैं ।लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
कविता बेटी पर
बोये जाते हैं बेटे ,पर उग जाती हैं बेटियाँ,
खाद पानी बेटों को ,पर लहराती हैं बेटियां,
स्कूल जाते हैं बेटे ,पर पढ़ जाती हैं बेटियां,
मेहनत करते हैं बेटे ,पर अव्वल आती हैं बेटियां,
रुलाते हैं जब खूब बेटे, तब हंसाती हैं बेटियां,
नाम करें न करें बेटे ,पर नाम कमाती हैं बेटियां,.
एक टिप्पणी भेजें