सभी विभाग समन्वय कर टीकाकरण महा अभियान को अधिक से अधिक सफल बनाएें : संजय वासु - JALORE NEWS
Weekly-review-meeting-of-district-level-officers-concluded |
जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न - Weekly review meeting of district level officers concluded
जालोर ( 24 जनवरी 2022 ) अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु ने कहा कि मंगलवार को जिलेभर में आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान में 15 से 18 आयुवर्ग प्रथम डोज, 18 वर्ष से अधिक वर्ग में एवं वरिष्ठ जनों हेतु दी जा रही बूस्टर डोज में सहभागिता कर अभियान को सफल बनाया जाये। वासु ने जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जन को लाभान्वित करते हुए विभागवार लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी सम्पर्क पोर्टल, बजट घोषणा एवं फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मोनिटरिंग करे।
वे सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बिजली, पानी, सडक, मौसमी बीमारियों एवं अन्य बिन्दुओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिले में कोविड की सैम्पलिग बढाने के साथ-साथ टीकाकरण अभियान में लक्ष्यानुरूप उपलब्धि अर्जित करने के निदेश दिये। बैठक में जिले में एक्टिव कोरोना केस पर जानकारी लेते हुए पॉजिटिव आए लोगों की कॉनटेक्ट ट्रेसिंग एवं ट्रेवल हिस्ट्री पता कर संक्रमण को रोकने की बात कही। संस्थागत प्रसव, राजश्री योजना, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की समीक्षा करते हुए सैम्पलिंग बढाने के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को अवैध कनेक्शनों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही पर नियमित रूप से मासिक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में बिजली एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए जल जीवन मिशन तथा नर्मदा प्रोजेक्ट के प्रगति की समीक्षा की। बैठक में खा़द्यान वितरण, फसली ऋण वितरण, इन्दिरा रसोई योजना, गोशाला का सर्वे, घर-घर औषधि येजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए योजना एवं लक्ष्यानुरूप कार्यो की क्रियान्विति सुनिश्चित करने की बात कही।
बैठक में सीएमएचओ गजेन्द्र सिंह देवल, आरसीएमओ डॉ. रमाशंकर भारती, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचन्द कुलदीप, बिजली के एसई एनके जोशी, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. आरबी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कमल सिंह, रसद विभाग से नमिता नारवाल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें