वीकेंड में बंद रहा बाजार गांवों में पुलिस कर रही गस्त मुख्य बाजारों में पसरा सन्नाटा - JALORE NEWS
Route-march-out-under-the-leadership-of-Bhadrajoon-police-officer-Muleva-village-Valdara |
वीकेंड कर्फ्यू के तहत बाजार रहा बंद, थाना अधिकारी के नेतृत्व में निकाला रूट मार्च - Market remained closed under weekend curfew, route march was taken out under the leadership of station officer
रिपोर्टर कैलाश कुमार माली मूलेवा जालौर
जालौर ( 17 जनवरी 2022 ) राजस्थान प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामला एवं नए वेरिएंट ओमीक्रौन के संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू जारी किया गया है
इसी के तहत भाद्राजून शहर में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर संपूर्ण बाजार बंद रहा वीकेंड कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाने को लेकर पुलिस की ओर से प्रताप सिंह भाटी के नेतृत्व में पुलिस की ओर से रूट मार्च निकाला गया मुलेवा भुती वलदरा जिसमें आम जन को कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर जागरूक किया शादी राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन की अपील की गई l
थाना अधिकारी प्रताप सिंह भाटी ने बताया कि बढ़ते कोरोना के संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की ओर से शनिवार शाम 8:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है जिस की पालना सुनिश्चित कराने को लेकर रूट मार्च निकालकर आमजन को राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई साथ ही बाजार में बिना मास्क पहने लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी गई साथ लोगों को बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने को लेकर अपील की गई ।
थाने थानाधिकारी प्रताप सिंह भाटी ने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने को लेकर लगातार उनकी ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस मौजूद अमर सिंह निरंजन नरसिंह पंडित भरत सिंह कई पुलिस स्टाफ मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें