Jalore News
बुधवार को प्राप्त 533 की रिपोर्ट में 17 पॉजिटिव, 516 नेगेटिव - JALORE NEWS
So-far-in the-third-wave-68-have-been-infected-with-corona-virus-in-the-district-1-has-become-healthy |
तीसरी लहर में अब तक जिले में कोरोना वायरस से 68 हुए संक्रमित, 1 हो चुके हैं स्वस्थ - So far in the third wave, 68 have been infected with corona virus in the district, 1 has become healthy
जालोर ( 19 जनवरी 2022 ) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि बुधवार को प्राप्त 533 की रिपोर्ट में 17 पॉजिटिव एवं 516 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं।
जिले में 9 जालोर शहर में, 1 गोदन, कानीवाड़ा, 1 जोगनी, 1 मादड़ी, 4 आहोर एवं 1 माधोपुरा निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
तीसरी लहर में जिले में अब तक कुल 68 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुके है, इन में से 1 व्यक्ति स्वास्थ्य हो चुके है।
जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10330 हो गई है। इनमें से 10187 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 3 लाख 65 हजार 742 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 3 लाख 54 हजार 469 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। वर्तमान जिले में 67 कोरोना एक्टिव केस है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें wa.me/+918239224440
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें