मोदरान -धानसा सड़क मार्ग पर दुर्घटना में दो घायल - JALORE NEWS
Two-injured-in-accident-on-Modran-Dhansa-road |
मोदरान -धानसा सड़क मार्ग पर दुर्घटना में दो घायल - JALORE NEWS
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालौर ( 22 जनवरी 2022 ) रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरान चौकी अन्तर्गत धानसा -मोदरान सड़क मार्ग पर शनिवार को सवेरे एक मोटरसाइकिल व सेंट्रो कार के बीच आमने सामने टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल होने पर धानसा के चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कर उक्त दोनों घायलों को भीनमाल रैफर किया गया ।
जानकारी के अनुसार मोदरान निवासी पेपसिंह राजपुरोहित अपनी कार न. केए 03 एन एच 1982 लेकर आ रहा था तो अचानक सामने से आ रही मोटर साइकिल न. आर जे 46 एस एच 0904 सवार सांवलाराम देवासी उम्र 40 व विक्रम देवासी उम्र 15 निवासी धानसा की मोटरसाइकिल व कार के बीच आमने सामने टक्कर लगने से गम्भीर चोटील होने पर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को सुचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाना रामसीन में मामला दर्ज नहीं हुआ था।
एक टिप्पणी भेजें