जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने कारागृह का निरीक्षण कर दिये - JALORE NEWS
Secretary-of-District-Legal-Services-Authority-inspected-the-prison-done |
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने कारागृह का निरीक्षण कर दिये - JALORE NEWS
जालोर ( 4 जनवरी 2022 ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज सिया रघुनाथदान के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा ने मंगलवार को जिला कारागृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने कारापाल को निर्देश दिये कि वर्तमान समय में फेल रही कोविड महामारी को लेकर विशेष सावधानी बरती जावे, नये आने वाले बंदियों के कोविड टेस्ट करवाने के बाद ही अंदर प्रवेश दिये जावे। उन्होंने कोविड 19 को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का कठोरता से पालन करने के निर्देश दिये।
उन्होने सभी कर्मचारीयों एवं बंदीजनों को अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने के लिये पाबंद करने, समय समय पर हाथों को सेनेटाइज करने सहित साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा हर समय सामाजिक दूरी बनाए रखने के भी निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि जिन बंदियों को पैरवी हेतु निशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो उनका आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करें। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिये। उन्होंने विधिक सेवा क्लिनिक की समय समय पर अच्छे तरीके से साफ सफाई करवाने के भी निर्देश दिये।
एक टिप्पणी भेजें